IBPS PO Exam 2023 Important Notice Released Check At Ibps.in About Centre Change
IBPS PO Exam Centre Notice Released: आईबीपीएस पीओ परीक्षा 2023 में भाग लेने वाले कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर है. ये सूचना सेंटर से रिलेटेड है जिसके लिए नोटिस आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हुआ है. वे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में भाग लेने जा रहे हों, वे इसे देखने के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन की ऑफीशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए आईबीपीएस पीओ की ऑफीशियल वेबसाइट का पता ये है – ibps.in. ये नोटिस मुख्य तौर पर इम्फाल और मणिपुर के कैंडिडेट्स के लिए है. जानते हैं क्या लिखा है इस नोटिस में.
क्या दिया है नोटिस में
इस नोटिस में दिया है कि वे कैंडिडेट्स जिनका सेंटर इम्फाल या मणिपुर पड़ा है और जो अपना एग्जामिनेशन सेंटर बदलना चाहते हों, वे ऐसा कर सकते हैं. अगर नोटिस की भाषा की बात करें तो ये कुछ इस प्रकार है, ‘मणिपुर राज्य में स्थिति की सावधानीपूर्वक समीक्षा करने के बाद, उन उम्मीदवारों को ‘केंद्र परिवर्तन’ का विकल्प देने का निर्णय लिया गया है, जिन्होंने सीआरपी पीओ/एमटी-XIII के तहत प्रबंधन प्रशिक्षु प्रोबेशनरी ऑफिसर / पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा के लिए इम्फाल (मणिपुर) को केंद्र के रूप में चुना है.’
ये कैंडिडेट्स यहां से दे सकते हैं एग्जाम
ये कैंडिडेट्स जिनका सेंटर इम्फाल और मणिपुर पड़ा है, ये असम के गुवाहटी और जोरहाट से परीक्षा दे सकते हैं. इसके साथ ही मेघालय के शिलॉन्ग से, मिज़ोरम के अइजोल, नागालैंड के कोहिमा, वेस्ट बंगाल में कोलकाता और फरीदाबाद और एनसीआर में गुरुग्राम से एग्जाम में शामिल हो सकते हैं.
इस तारीख तक मिली है सुविधा
एग्जाम सेंटर चेंज करने का लिंक ऑफीशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है और ये सुविधा केवल 21 सितंबर 2023 तक मिली है. इसके बाद लिंक बंद हो जाएगा. अगर आपको अपना सेंटर चेंज करना है तो इस तारीख के पहले ही कर लें, बाद में ये मौका नहीं मिलेगा. ये भी जान लें की परीक्षा के बाकी नियम या रूल्स, रेग्यूलेशंस नहीं बदलेंगे.
सेंटर बदलने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें. नोटिस देखने के लिए इस लिंक पर जाएं.
यह भी पढ़ें: SBI में बंपर पद पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI