Ibrahim Raisi Live: जब क्रैश का लोकेशन पता है तब इब्राहिम रईसी तक क्यों नहीं पहुंच पाई ईरानी सेना
तेहरान. ईरान में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहे हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की खबर ने दुनियाभर में हलचल मचा दी. हालांकि अब ईरान ने दुर्घटना की खबरों को ‘अफवाह’ करार दिया है. ईरान की अद्ध सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि हेलीकॉप्टर को पूर्वी अजरबैजान में कोहरे के कारण हार्ड लैंडिंग करनी पड़ी और वह राष्ट्रपति रईसी बिल्कुल ठीक हैं.
ईरानी समाचार एजेंसी तस्नीम के मुताबिक, राष्ट्रपति रईसी के काफिले में तीन हेलीकॉप्टर थे, जिनमें से दो मंत्रियों और अधिकारियों को लेकर ‘अपने डेस्टिनेशन पर सुरक्षित पहुंच गए’. वहीं रईसी के हेलिकॉप्टर की घने कोहरे के कारण हार्ड लैंडिंग करानी पड़ी.
ईरानी समाचार एजेंसी ने बताया कि उस हेलिकॉप्टर में रईसी के साथ ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियान भी सवार थे. एजेंसी ने साथ ही बताया कि इस हेलिकॉप्टर में राष्ट्रपति के सवार कुछ लोगों ने केंद्रीय मुख्यालय से संपर्क करके बताया कि वे सब बिल्कुल ठीक हैं.
ऐसे में सवाल उठ रहा है कि राष्ट्रपति रईसी जब बिल्कुल ठीक हैं और उनका लोकेशन भी पता चल गया है, तो फिर ईरानी सेना उनके पास अब तक क्यों नहीं पहुंच पाई है. दरअसल पूर्वी अजरबैजान में जिस जगह पर उस हेलिकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग हुई है, वह पहाड़ी इलाका है. वह जगह भारत के सियाचिन की तरह ही बेहत दुर्गम बताई जाती है.
इस बीच, ईरान की मेहर समाचार एजेंसी ने बताया कि राष्ट्रपति को ले जा रहा हेलीकॉप्टर को पूर्वी अजरबैजान में कोहरे के कारण जमीन पर उतारा गया और अब राष्ट्रपति का काफिला तबरीज के रास्ते पर हैं. पड़ोसी देश अजरबैजान की एक दिवसीय यात्रा पर आए रायसी ने अपने अजेरी समकक्ष इल्हाम अलीयेव से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने किज कलासी बांध का उद्घाटन किया, जो दोनों देशों की एक संयुक्त परियोजना है.
Tags: Iran, World news
FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 06:36 IST