ICC के बड़े अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए 4 खिलाड़ियों के नाम, नहीं मिली किसी भारतीय को जगह
ICC Emerging Player of The Year 2024: साल 2024 खत्म होने की दहलीज पर है। ऐसे में ICC ने इस साल डेब्यू करने वाले 4 खिलाड़ियों का नाम शॉर्टलिस्ट किया है। अब ICC इन 4 खिलाड़ियों में से किसी एक नाम पर मुहर लगाएगी और अवॉर्ड के विजेता के रुप में घोषणा की जाएगी। दरअसल, ICC ने इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर 2024 के लिए 4 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है। इनमें इंग्लैंड गस एटकिन्सन, पाकिस्तान के सैम अयूब, वेस्टइंडीज के शमर जोसेफ और श्रीलंका के कामिंडु मेंडिस शामिल हैं। इन 4 खिलाड़ियों में 3 खिलाड़ियों का इस साल डेब्यू हुआ था। डेब्यूटेंट खिलाड़ी के तौर पर इन सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस साल शानदार रहा। हालांकि कामिंदु मेंडिस 2022 में डेब्यू करने में कामयाब रहे थे लेकिन उनका करियर 2 साल बाद परवान चढ़ा।
Table of Contents
एटकिन्सन ने डेब्यू टेस्ट में मचाया तहलका
गस एटिकिन्सन ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट में डेब्यू करते हुए इस साल 52 विकेट अपनी झोली में डाले। इस तरह वह डेब्यू कैलेंडर ईयर में दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। जेम्स एंडरसन के आखिरी टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले एटकिन्सन ने अपने पहले ही मैच में गेंद से कहर बरपाने का कारनामा किया था। 26 वर्षीय खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में 7 विकेट लेते हुए डेब्यू टेस्ट में करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर डाला। इसके बाद दूसरी पारी में पांच विकेट लेते हुए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले डेब्यूटेंट गेंदबाज बने। इसके अलावा उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ते हुए भी सनसनी मचाई।
सैम अयूब ने बल्ले से ढाया कहर
पाकिस्तान के 22 साल के बल्लेबाज सैम अयूब का इस साल डेब्यू कमाल का रहा। उन्होंने अयूब ने ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका में पाकिस्तान की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साउथ अफ्रीका में उनके दो शतकों ने उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिलाया। अयूब के दम पर पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका के घर में 3 मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से जीतने में कामयाब रही।
मेंडिस ने की डॉन ब्रैडमैन की बराबरी
साल 2024 श्रीलंका टीम के साथ-साथ कामिंडू मेंडिस के लिए भी यादगार रहा। 2 साल बाद टीम में वापसी करने वाले कामिंदु मेंडिस ने इस साल बांग्लादेश के खिलाफ शतक से आगाज किया और फिर लगातार बड़ी पारियां खेलते हुए डॉन ब्रैडमैन के क्लब में जगह बनाई। उन्होंने सर डॉन ब्रैडमैन के सिर्फ 13 पारियों में 1000 टेस्ट रन बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी की है। इस साल 9 टेस्ट मैचों में उनके बल्ले से 1049 रन निकले, जिसमें पांच शतक और तीन अर्द्धशतक शामिल हैं।
शमर जोसेफ ने मचाई सनसनी
इस साल वेस्टइंडीज के जिस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा सुर्खिया बटोरी, उसका नाम है शमर जोसेफ। 22 साल के तेज गेंदबाज ने शानदार डेब्यू करते हुए 5 विकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चटकाए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर तहलका मचा दिया। शमर जोसेफ के इस प्रदर्शन की बदौलत वेस्टइंडीज 8 रन से ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब रही। इस तरह वेस्टइंडीज को 1997 के बाद ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली टेस्ट जीत नसीब हो सकी।