ICC ने खास अवॉर्ड के लिए वरुण चक्रवर्ती को माना काबिल, अब इस पाकिस्तानी खिलाड़ी से टक्कर


वरुण चक्रवर्ती

Image Source : GETTY
वरुण चक्रवर्ती

ICC ने जनवरी महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के नोमिनेशन की घोषणा कर दी है। इसमें भारत के वरुण चक्रवर्ती, पाकिस्तान के नोमान अली और वेस्टइंडीज के जोमेल वारिकेन को मौका मिला है। इन तीनों ही प्लेयर्स ने जनवरी 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। अब ये अवॉर्ड किसे मिलेगा, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। खास बात ये है कि जिन प्लेयर्स को नोमिनेशन मिला है। वह तीनों ही स्पिनर्स हैं।

वरुण चक्रवर्ती ने की दमदार गेंदबाजी

वरुण चक्रवर्ती ने भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था और उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को टी20 सीरीज में विजय दिलाई थी। उनके आगे इंग्लैंड के गेंदबाज टिक नहीं पाए और आउट हो गए। उन्होंने जनवरी 2025 में चार मैचों में 9.41 की चौंकाने वाली औसत से 12 विकेट हासिल किए। उन्होंने राजकोट के मैदान पर तीन विकेट भी हासिल किए थे। टी20 सीरीज में दमदार प्रदर्शन की वजह से ही उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला। 

पाकिस्तान के लिए टेस्ट हैट्रिक लेने वाले पहले स्पिनर हैं नोमान अली

पाकिस्तान ने घरेलू धरती पर वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट सीरीज मैचों की सीरीज खेली थी, जो 1-1 से ड्रॉ रही है। टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान के लिए स्पिनर नोमान अली सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे थे। तब उन्होंने दो टेस्ट मैच में कुल 16 विकेट अपने नाम किए थे। दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने हैट्रिक भी हासिल की थी और वह पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले स्पिनर बने थे। अब दमदार खेल की वजह से वह आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीतने के दावेदार बन गए हैं। 

वेस्टइंडीज को दिलाई थी जीत

वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच 120 रनों से शानदार अंदाज में जीता था। तब विंडीज की टीम के लिए जोमेल वारिकेन ने बेहतरीन खेल दिखाया। उनकी वजह से ही टीम पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज ड्रॉ करवा पाई। उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में कुल 9 विकेट हासिल किए। गेंदबाजी के अलावा उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से भी कमाल का प्रदर्शन किया और अहम मौके पर 54 रनों का योगदान दिया। इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला था। 

Latest Cricket News





Source link

x