ICC ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम ऑफ टूर्नामेंट का किया ऐलान, सिर्फ एक भारतीय टीम को मिली जगह


All Captains Of Women T20 World Cup 2024- India TV Hindi

Image Source : ICC INSTAGRAM
All Captains Of Women T20 World Cup 2024

Women T20 World Cup 2024 Team Of The Tournament: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 32 रनों से हराकर जीता। न्यूजीलैंड ने पहली बार महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। न्यूजीलैंड ने अपने पहले मुकाबले में ही भारतीय टीम को हराया था। इस झटके से टीम इंडिया उबर नहीं पाई थी और सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी। अब महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होने के जाने के बाद आईसीसी ने इसकी टीम ऑफ टूर्नामेंट का ऐलान किया है। इसमें भारत की तरफ से सिर्फ हरमनप्रीत कौर को जगह मिली है। 

हरमनप्रीत कौर ने किया दमदार प्रदर्शन

भारतीय टीम भले ही सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई। पर टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा दो अर्धशतक लगाए और वह महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली और टूर्नामेंट में चौथी सबसे बड़ी स्कोरर रहीं। उन्होंने चार पारियों में दो अर्धशतक से 150 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट ​​133.92 का रहा जो टूर्नामेंट में पांचवें नंबर पर रहा। 

अमेलिया केर ने अपने दम पर न्यूजीलैंड को जिताया खिताब

आईसीसी द्वारा घोषित विश्व टीम में चैंपियन न्यूजीलैंड की तीन सदस्य हैं जिसमें 12वीं खिलाड़ी ईडन कार्सन भी शामिल हैं जबकि उपविजेता दक्षिण अफ्रीका की भी तीन सदस्य हैं। न्यूजीलैंड की तरफ से टीम ऑफ टूर्नामेंट में अमेलिया केर, रोजमेरी मेयर और 12वीं प्लेयर के तौर पर ईडन कार्सन को शामिल किया गया है। अमेलिया केर ने पूरे टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के लिए दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कुल 135 रन और 15 विकेट हासिल किए। इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला। फाइनल में भी वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी से अच्छा खेल दिखाने में कामयाब रहीं। उन्होंने 43 रन और तीन विकेट हासिल किए और उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता। 

न्यूजीलैंड महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली कुल चौथी टीम बनी है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज इस ट्रॉफी को जीत चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 6 बार, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड ने एक-एक बार जीता है।

महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम ऑफ द टूर्नामेंट: 

लौरा वोल्वार्ड्ट (दक्षिण अफ्रीका, कप्तान), तजमिन ब्रिट्स (दक्षिण अफ्रीका), डैनी वाट हॉज (इंग्लैंड), अमेलिया केर (न्यूजीलैंड), हरमनप्रीत कौर (भारत), डायंड्रा डॉटिन (वेस्टइंडीज), निगार सुल्ताना जोटी (बांग्लादेश, विकेटकीपर), एफी फ्लेचर (वेस्टइंडीज), रोजमेरी मेयर (न्यूजीलैंड), नॉनकुलुलेको म्लाबा (दक्षिण अफ्रीका), मेगान शट (ऑस्ट्रेलिया)। 12वीं खिलाड़ी: ईडन कार्सन (न्यूजीलैंड)। 

यह भी पढ़ें: 

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया की ए टीम का ऐलान, इस युवा खिलाड़ी को मिली कप्तानी

पाकिस्तान के बाद अब इस देश पर भारी पड़ा भारत, इमर्जिंग एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुंची टीम

Latest Cricket News





Source link

x