ICC Cricket World Cup Qualifier 2023 matches west indies vs america Fixtures cricket team। मिशन ODI World Cup 2023 के लिए टीम करेगी शुरुआत, फाइनल में जगह बनाने के लिए होगी टक्कर


world cup trophy- India TV Hindi

Image Source : ICC
world cup trophy

ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन अक्टूबर-नवंबर महीने में भारत में होना है। भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में 10 टीमों ने हिस्सा लेना है, जिसके लिए आठ टीमों ने पहले ही क्वालीफाई कर लिया है। वहीं, बाकी बची दो टीमें क्वालीफायर खेलकर जगह बनाएंगी। वनडे वर्ल्ड कप का खिताब दो बार जीतने वाली वेस्टइंडीज की टीम भी क्वालीफाइंग राउंड खेलेगी। 

मिशन वर्ल्ड कप की होगी शुरुआत 

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर राउंड में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन टीमों में वेस्टइंडीज, श्रीलंका, आयरलैंड, जिम्बाब्वे, नेपाल, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, अमेरिका, ओमान और यूएई शामिल हैं। इन टीमों को दो-दो ग्रुप में बांटा गया है। इसके बाद दोनों ग्रुप से 3-3 टीमें सुपर सिक्स के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी। जहां फाइनल खेलने के लिए 6 टीमों के बीच जंग होगी। फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमें वर्ल्ड कप के मेन राउंड में क्वालीफाई कर लेंगी। 

इस टीम ने जीते हैं दो वर्ल्ड कप 

क्वालीफाइंग राउंड में पहला मुकाबला वेस्टइंडीज और अमेरिका के बीच 18 जून से 12.30 बजे से शुरू होगा। वहीं, इसी समय नेपाल और जिम्बाब्वे के बीच भी मैच होगा। वेस्टइंडीज की टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 1975 और वनडे वर्ल्ड कप 1979 का खिताब क्लाइव लॉयड की कप्तानी में जीता था। 

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफायर राउंड: 

ग्रुप-ए: वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड्स, नेपाल और अमेरिका। 

ग्रुप-बी: श्रीलंका, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान, यूएई। 

इन टीमों ने पहले ही मारी एंट्री

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए मेजबान होने के नाते भारतीय टीम ने पहले ही क्वालीफाई कर लिया है। भारत के लिए इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका क्वालीफाई कर चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा पांच बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। वहीं, भारत और वेस्टइंडीज ने दो-दो बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती है। पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड ने एक-एक ODI वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की है। 

Latest Cricket News





Source link

x