ICC Men Player of the Month nominees for May babar azam Harry Tector Najmul Hossain Shanto। बाबर आजम को टक्कर देगा 23 साल का ये घातक खिलाड़ी, ICC ने इस बड़े अवॉर्ड के लिए माना काबिल


Babar Azam - India TV Hindi

Image Source : GETTY
Babar Azam

आईसीसी हर महीने प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए तीन खिलाड़ी चुनता है। फिर एक खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए चुनता है। इस बार 2023 में मई महीने के लिए आईसीसी ने तीन खिलाड़ी चुने हैं। जिनमें पाकिस्तान, बांग्लादेश और आयरलैंड के खिलाड़ी शामिल हैं। आइए जानते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे में। 

1. बाबर आजम 

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की थी। इस सीरीज में पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपनी विस्फोटक बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया। बाबर ने चौथे वनडे मैच में 107 रनों की पारी खेली। जोकि उनका वनडे क्रिकेट में उनका 18वां शतक है। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए चुना गया है। 

2. नजमुल हुसैन शांतो 

बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शांतो ने आयरलैंड के खिलाफ अच्छा खेल दिखाया था। उन्होंने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को मैच जिताए। आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने पहले मैच में 44 रनों की पारी खेली थी। वहीं, दूसरे मैच में उन्होंने तूफानी शतक लगाया। उन्होंने 93 गेंदों में 117 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 3 लंबे छक्के शामिल थे। इसके बाद तीसरे मैच में भी उनका शानदार प्रदर्शन जारी रहा। उन्होंने तीसरे मैच में 35 रन बनाए और 1 विकेट भी हासिल किया। उनके अच्छा खेल की वजह से उन्हें मैन ऑफ सीरीज चुना गया। 

3. हैरी टेक्टर 

23 साल के स्टार बल्लेबाज हैरी टेक्टर ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी बल्ले से दिखाया कि वह आयरलैंड क्रिकेट के भविष्य हैं। उन्होंने पहले वनडे में 22 रन बनाए। इसके बाद दूसरे वनडे मैच में उन्होंने शानदार शतक लगाया। उनकी वजह से आयरलैंड की टीम 319 रन बनाने में सफल रही। उन्होंने दूसरे वनडे मैच में 140 रन बनाए। इसके बाद तीसरे वनडे मैच में उन्होंने 45 रन बनाए। साल 2023 के मई महीने में हैरी टेक्टर प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीतने के प्रबल दावेदार हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

x