ICC Rankings: भारत के लिए खतरा बनी ये टीम, रैंकिंग में हो सकता है नुकसान
ICC Test Rankings : आज से टेस्ट क्रिकेट की दुनिया में दो बड़े मुकाबले हैं। पहले तो ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें भी आमने सामने हैं। इस बीच जब ये मुकाबले खत्म होंगे, यानी 31 दिसंबर को आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में भी बदलाव नजर आ सकते हैं। खास तौर पर टीम इंडिया की सेहत पर ज्यादा असर हो सकता है, अगर कहीं पहला टेस्ट भारतीय टीम हार जाती है, लेकिन अगर टीम इंडिया जीत दर्ज करती है तो इसके बाद भी नंबर वन की कुर्सी पर काबिज रहेगी।
आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया नंबर एक की कुर्सी पर काबिज
आईसीसी की अभी की टेस्ट रैंकिंग की बात की जाए तो टीम इंडिया 118 की रेटिंग के साथ नंबर एक की कुर्सी पर काबिज है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की रेटिंग भी 118 की यानी भारतीय टीम के बराबर की है, लेकिन उसे दूसरे स्थान पर रखा गया है। इस बीच नंबर एक और दो की टीमें इस वक्त मैदान में हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पहले मुकाबले में हरा दिया है। इसका उसे फायदा मिला है। वहीं दूसरे टेस्ट में भी पकड़ अभी कंगारू टीम की मजबूत नजर आ रही है। अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान से दूसरा टेस्ट भी जीत जाती है तो उसकी रेटिंग 118 से बढ़कर 119 की हो जाएगी और भारतीय टीम को दूसरे स्थान पर आना पड़ेगा। इसके बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाला मुकाबला अगर भारतीय टीम हार जाती है तो उसकी रेटिंग घटकर 114 की हो जाएगी। इससे भारतीय टीम दूसरे नहीं, बल्कि सीधे तीसरे स्थान पर चली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया नंबर वन और इंग्लैंड की टीम 115 की रेटिंग के साथ नंबर दो पर चली जाएगी।
टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को हराकर बनी रह सकती है नंबर वन टीम
अगर समीकरण कुछ इस तरह के बनते हैं कि ऑस्ट्रेलिया भी अपना मैच जीत जाती है और टीम इंडिया भी साउथ अफ्रीका को हराने में कामयाब हो जाती है तो भारतीय टीम 120 की रेटिंग के साथ नंबर एक और ऑस्ट्रेलिया 119 की रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर रहेगी। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच जो तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा, उसमें भी अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत दर्ज करती है तो उसकी रेटिंग 121 हो जाएगी और टीम इंडिया भी अगर दूसरा मुकाबला जीत जाती है तो वो 122 की रेटिंग के साथ नंबर एक पर रहेगी।
इन दो टेस्ट के बाद होगा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बदलाव
अभी तक जो स्थितियां चल रही हैं, उसके हिसाब से लगता है कि ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान को सीरीज के तीनों मैचों में हराने की क्षमता रखती है, ऐसे में भारतीय टीम को दोनों मैच जीतने ही होंगी, तभी उसका नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा बरकरार रहेगा। अगर ऐसा हुआ तो फिर ये पहली बार होगा, जब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका से कोई टेस्ट सीरीज जीत पाएगा। अभी तक केवल साउथ अफ्रीका ही ऐसी जगह है, जहां जाकर टीम इंडिया टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। इस बार भी मुकाबला कड़ाकेदार रहने की उम्मीद है। देखना होगा कि इन दोनों सीरीज का रिजल्ट कैसा रहता है और उसके बाद आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में क्या बदलाव होते हैं।
इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें
बॉक्सिंग डे टेस्ट में पहले ही दिन बना ये बड़ा कीर्तिमान, स्टीव वॉ छूटे पीछे