ICC Test rankings Joe Root no1 Kane Williamson 2 after ENG vs AUS Ashes Test | रैंकिंग में भारी उलटफेर, मार्नस लाबुशेन को पछाड़ कर ये खिलाड़ी बना नंबर 1
ICC Test Rankings : आईसीसी की ओर से नई रैंकिंग जारी कर दी गई है। एशेज सीरीज के पहले मैच के बाद इसमें भारी उलटफेर देखने के लिए मिल रहा है। इस बीच अभी तक ऑस्ट्रेलिया के शानदार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा जमाए हुए थे, उनकी गद्दी काफी समय से सुरक्षित थी, लेकिन एशेज सीरीज के पहले ही मैच के बाद अब इसमें भारी बदलाव हो गया है और उनसे नंबर एक की पोजीशन छिन गई है। पहले ही मुकाबले में शतक लगाने के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक हो गए हैं। ताज्जुब की बात ये है कि उन्होंने एक ही झटक में पांच स्थानों की छलांग लगा दी है। अब उनकी रैंकिंग नंबर एक है और रेटिंग बढ़कर 887 हो गई है।
आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में जो रूट बने नंबर एक, मार्नस लाबुशेन से छिनी कुर्सी
आईसीसी की नई टेस्ट रैंकिंग में जो रूट नंबर एक बल्लेबाज हैं, वहीं दूसरे नंबर पर अब केन विलियमसन हैं, जो दो स्थानों की छलांग लगाकर यहां पहुंचे हैं। उनकी रेटिंग 883 की है। अभी तक नंबर एक रहे मार्नस लाबुशेन न केवल नंबर एक से हटे, बल्कि दो पर भी नहीं रह पाए और 877 की रेटिंग के साथ नंबर तीन पर खिसक गए हैं। वहीं नंबर चार पर अब ट्रेविस हेड पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग 873 की है। उन्हें एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अभी भी नंबर पांच पर कब्जा जमाए हुए बैठे हैं। वहीं चार स्थानों के नुकसान के साथ स्टीव स्मिथ अब नंबर छह हो गए हैं। एशेज सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सभी बल्लेबाज एक भी बेहतरीन पारी नहीं खेल पाए थे। वहीं उस्मान ख्वाजा अकेले ऐसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं जो दो स्थान ऊपर आकर अब नंबर सात हो गए हैं। डेरिल मिचेल को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे 792 की रेटिंग के साथ आठवें नंबर पर हैं। दमुथ करुणारत्ने को भी एक स्थान का नुकसान झेलना पड़ा है, वे अब नंबर नौ पर हैं और उनकी रेटिंग 780 है। टीम इंडिया के विकेट कीपर बल्लेबाज रिषभ पंत अभी भी नंबर दस पर बने हुए हैं। उनकी रेटिंग 758 की है। टेस्ट रैंकिंग में वे अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं, जो टॉप में अपनी जगह सुरक्षित रखने में सफल रहे हैं।