ICC U19 Womens T20 World में भारतीय खिलाड़ी ने रचा इतिहास, तोड़ा ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर का महारिकॉर्ड
मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर में खेले जा रहे आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे संस्करण में डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय टीम का अजेय अभियान लगातार जारी देखने को मिल रहा है। 30 जनवरी को इंग्लैंड महिला अंडर 19 टीम के खिलाफ हुए सेमीफाइनल मुकाबले को भी टीम इंडिया ने 9 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया। इस मैच में भारतीय महिला अंडर 19 टीम की जीत में सबसे अहम योगदान एकबार फिर से बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज वैष्णवी शर्मा का रहा जिन्होंने अपने 4 ओवर्स में 23 रन देने के साथ 3 विकेट हासिल किए। वहीं वैष्णवी ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अपने नाम कर लिया है।
वैष्णवी ने तोड़ा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का रिकॉर्ड
आईसीसी की तरफ से साल 2023 में पहली बार महिला टी20 अंडर 19 वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया था, जिसे भारतीय टीम ने अपने नाम किया था। इस पहले एडिशन में ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से खेल रही मैगी क्लार्क ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे। क्लार्क ने 5 मैचों में खेलते हुए 6.25 के औसत से कुल 12 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं अब वैष्णवी ने मैगी क्लार्क के इस रिकॉर्ड को महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे एडिशन में ही तोड़ दिया। वैष्णवी अब तक इस संस्करण में कुल 5 मुकाबले खेल चुकी हैं जिसमें उन्होंने सिर्फ 3.40 के औसत से 15 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें अभी और इजाफा होना बाकी है, क्योंकि फाइनल मुकाबले में भी सभी की नजरें वैष्णवी की गेंदबाजी पर रहने वाली है।
टीम इंडिया का होगा साउथ अफ्रीका की टीम से सामना
महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम का सामना खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम से होगा। भारतीय टीम ने जहां इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले को अपने नाम किया तो वहीं साउथ अफ्रीका महिला अंडर 19 टीम का सामना सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम से था जिसको उन्होंने 5 विकेट से जीतने के साथ फाइनल में अपनी जगह को पक्का किया। अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 31 जनवरी को भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें
भारत को T20 वर्ल्ड कप 2024 जिताने वाले प्लेयर की लगी लॉटरी, BCCI देगा सबसे खास अवॉर्ड
विराट कोहली को देखने के लिए बुरी हालत में पहुंचा फैन, डॉक्टर से लेने पड़े दो इंजेक्शन