ICC Women ODI Rankings: स्मृति मंधाना को नुकसान, दीप्ति शर्मा को मिला जबरदस्त फायदा; इस स्थान पर पहुंचीं
ICC Women ODI Rankings: भारतीय महिला टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी। तब भारत के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। भारत को सीरीज जिताने में दीप्ति शर्मा ने अहम रोल प्ले किया था। वह पिछले कुछ समय से बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रही हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। अब इसका फायदा उन्हें महिलाओं की आईसीसी वनडे रैंकिंग में मिला है।
दीप्ति शर्मा को हुआ फायदा
भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा आईसीसी की महिला वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से पांचवें पायदान पर पहुंच गई। टॉप पांच में जगह बनाने वाली दीप्ति के अब 665 रेटिंग अंक हैं और वह चौथे स्थान पर चल रही साउथ अफ्रीका की मारिजेन कैप से 12 अंक पीछे हैं। सत्ताइस साल की दीप्ति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैच में आठ विकेट चटकाए थे, जिसमें अंतिम मैच में 31 रन देकर छह विकेट भी शामिल हैं। दीप्ति महिलाओं की वनडे रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल इकलौती भारतीय प्लेयर हैं। उनके बाद भारतीय महिला गेंदबाजों में रेणुका सिंह हैं, जो 17वें नंबर पर काबिज हैं। उनके इस समय 537 रेटिंग अंक हैं।
स्मृति मंधाना को नुकसान
वहीं आईसीसी की महिला बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में जेमिमा रोड्रिगेज को जबरदस्त फायदा हुआ है। वह चार स्थान ऊपर खिसक कर 22वें नंबर पर पहुंच गई हैं। उनके इस समय 537 रेटिंग अंक हैं। वहीं स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर को नुकसान हुआ है। मंधाना 720 रेटिंग अंक के साथ एक स्थान के नुकसान के साथ तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज सीरीज में दो अर्धशतक लगाए थे। फिर भी उन्हें नुकसान हुआ है। दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ट (773 अंक) और श्रीलंका की चमारी अटापट्टू (733 अंक) उनसे आगे हैं। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर तीन स्थान के नुकसान से 13वें स्थान पर हैं। हरमनप्रीत के इस समय 623 रेटिंग अंक हैं।
वेस्टइंडीज की हेले मैथ्यूज ने भारत के खिलाफ सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था। तब उन्होंने वडोदरा में अपने करियर का सातवां वनडे शतक जड़ा था। इसी वजह से उन्हें रैंकिंग में फायदा हुआ है और मैथ्यूज ने सीधे 6 स्थानों की छलांग लगाई है। वह महिला बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में सातवें नंबर पर पहुंच गई हैं। दूसरी तरफ आक्रामक बल्लेबाज रिचा घोष भी सात स्थान के फायदे से 41वें पायदान पर हैं। उनके 448 रेटिंग अंक हैं।
(Input: PTI)
यह भी पढ़ें:
यशस्वी जायसवाल का कीर्तिमान एक झटके में टूट गया, 17 साल के बल्लेबाज ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
भारत ने सिडनी के मैदान पर जीता है सिर्फ एक टेस्ट मैच, 46 साल पहले किया था बड़ा कारनामा