ICMAI CMA Exam Results for Intermediate and Final Declared Check here how to Download


भारत के कॉस्ट और मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स (ICMAI) ने CMA इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इन परीक्षाओं में भाग लिया था, वे अपने रिजल्ट ICMAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. सीएमए रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड पता होना चाहिए. रिजल्ट में उम्मीदवार का नाम, विषय, क्वालीफाई की स्थिति, पास प्रतिशत जैसी जानकारी होगी.

CMA Foundation दिसंबर 2024 रिजल्ट डाउनलोड करने के स्टेप्स

-सबसे पहले ICMAI की आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाएं.
-होमपेज पर CMA Foundation दिसंबर 2024 परिणाम PDF लिंक पर क्लिक करें.
-उम्मीदवारों को लॉगिन के लिए अपनी पहचान संख्या का उपयोग करना होगा.
-CMA Foundation दिसंबर 2024 परिणाम PDF डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा.
-परिणाम PDF को अपने डेस्कटॉप पर सेव करें.
-CMA रिजल्ट की एक हार्ड कॉपी निकाल लें.

CMA इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा 2024

CMA इंटरमीडिएट और फाइनल की परीक्षाएं 10 दिसंबर से 17 दिसंबर 2024 तक दो शिफ्टों में आयोजित की गई थीं.

CMA पास होने के नंबर

CMA इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को हर एक विषय में कम से कम 40% अंक और कुल मिलाकर 50% अंक प्राप्त करने होंगे. वहीं, CMA फाइनल परीक्षा में उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में कम से कम 40% अंक प्राप्त करने होंगे. पिछली सत्र में, इंटरमीडिएट ग्रुप 1 परीक्षा का पास प्रतिशत 11.06% था, जबकि ग्रुप 2 का पास प्रतिशत 28.87% था. फाइनल परीक्षा में, ग्रुप 1 का पास प्रतिशत 14.38% था और ग्रुप 2 में 14.02% उम्मीदवार पास हुए थे.

CMA कोर्स का स्ट्रक्चर

CMA कोर्स तीन स्तरों में बांटा गया है. CMA Foundation, CMA Inter और CMA Final. ये परीक्षाएं साल में दो बार, जून और दिसंबर में आयोजित की जाती हैं. ICMAI द्वारा आयोजित की जाने वाली CMA परीक्षा ऑफलाइन मोड में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होती है. इस बार परिणामों के जारी होने से उन छात्रों को राहत मिली है जिन्होंने CMA इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा में भाग लिया था. अब वे आगे की तैयारी कर सकते हैं या जो छात्र सफल नहीं हो पाए हैं, वे अगले सत्र में फिर से प्रयास कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: हायर एजुकेशन के लिए फ्रांस बन रहा भारतीय छात्रों की पहली पसंद, जानिए क्या है वजह 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x