ICSE 10th Result: अनन्या श्री का रिजल्ट देख पूरे घर में खुशी का माहौल, 92% लाकर किया जिले में टॉप
अनंत कुमार/गुमला.आईसीएसई दसवीं बोर्ड का परिणाम आज जारी हो गया. जिसमें गुमला जिला से डॉन बॉस्को स्कूल की छात्रा अनन्या श्री 92 % अंक लाकर जिला टॉपर बनी है. जिससे पूरे जिले व घर में हर्ष का माहौल है. अनन्या अपने पूरे परिवार के साथ लोहरदगा रोड बिंदेश होटल के पीछे रहते हैं.
उसने अपनी प्राथमिक शिक्षा ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल गुमला से की है. जबकि छठी से लेकर दसवीं तक की पढ़ाई डॉन बॉस्को स्कूल गुमला से की है. मैट्रिक की परीक्षा वहीं से दी है. आज परीक्षा परिणाम आने के बाद से घर,विद्यालय व जिले में खुशी का माहौल है. अनन्या शुरू से ही पढ़ने में मेधावी छात्र रही है. वो राज्य की राजधानी रांची में नीट की तैयारी कर रही है. उसका सपना आगे चलकर डॉक्टर बनना है.
रोजाना करती थी 5 से 6 घंटे पढ़ाई
अनन्या श्री ने लोकल 18 से कहा कि मैं स्कूल से आने के बाद नियमित रूप से पढ़ाई करती थी. गृहकार्य एवं सेल्फ स्टडी करती थी. गर्मी के छुट्टियों में नियमित रूप से विषयवार स्टडी करती थी. स्कूल के दिनों में क्लास व ट्यूशन क्लासेस के अलावा 5 से 6 घंटे सेल्फ स्टडी करती थी. मेरी सफलता का रहस्य कंसिस्टेंसी से पढ़ाई करना. इसके साथ ही प्रीवियस ईयर का प्रश्नों का हल करना है. परीक्षा के समय प्रैक्टिस क्वेश्चन पेपर,आंसर पेपर इत्यादि का नियमित रूप से अभ्यास करना रहा.
आगे चलकर डॉक्टर बनने का सपना
अनन्या श्री ने बताया की अपने से छोटों को यही संदेश देना चाहूंगी कि पढ़ाई या अन्य किसी भी काम में प्रेशर नहीं लें. नियमित रूप से पढ़ाई करें. क्लास में ध्यान दें साथ ही प्रीवियस ईयर के प्रश्नों का हल जरूर करें. निश्चित ही सफलता मिलेगी. मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा अंबिका लाल साहू, दादी मनोरमा देवी, पिता आशीष कुमार गुप्ता ,मां श्वेता कुमारी,स्कूल के फादर विरेंद्र,सभी विषयों के शिक्षक, ट्यूशन शिक्षक उज्जवल साहू सहित परिवार के अन्य सदस्यों व सभी दोस्तो को देती हूं. जिसकी गाइडलाइन की वजह से मुझे सफलता मिली है. अनन्या के पिता आशीष गुप्ता लोहरदगा रोड स्थित अपने आवास में सुविधा फर्नीचर के नाम से फर्नीचर की दुकान चलाते हैं. वहीं मां श्वेता कुमारी गृहिणी हैं.
Tags: Gumla news, Hindi news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : May 6, 2024, 19:03 IST