ICSI CS December Exam 2023 Schedule Released At Icsi.edu Check Time Table Direct Link


ICSI CS December Exam Dates 2023 Released: सीएस दिसंबर परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए ताजा खबर है. इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने सीएस दिसंबर परीक्षा 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की आईसीएसआई सीएस परीक्षा 2023 में भाग ले रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं कि एग्जाम किस तारीख से आयोजित होंगे और किस तारीख पर कौन सा एग्जाम होगा. ऐसा करने के लिए आईसीएसआई की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – icsi.edu.

इस डेट से होंगे एग्जाम

शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक सीएस दिसंबर 2023 परीक्षा का आयोजन 21 से 30 दिसंबर 2023 के बीच किया जाएगा. परीक्षा की टाइमिंग होगी दोपहर में दो बजे से शाम पांच बजे तक की. कुल तीन घंटे एग्जाम आयोजित किया जाएगा.

इस बाबत जारी नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक इंस्टीट्यूट ने कुछ तारीखें रिजर्व भी की हैं. अगर तय तारीखों पर परीक्षा आयोजित नहीं हो पाती है तो इन रिजर्व तारीखों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. ये रिजर्व तारीखें हैं 31 दिसंबर 2023, 01, 02 और 03 जनवरी 2024.

ऐसे चेक करें एग्जाम शेड्यूल

  • एग्जाम शेड्यूल देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी icsi.edu पर.
  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – ‘Time Table For CS Examinations, December, 2023’ इस पर क्लिक करें.
  • ऐसा करते ही फिर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर एक पीडीएफ फाइल दी होगी.
  • यहां से आप एग्जाम का शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
  • शेड्यूल चेक करें, प्रिंट निकालें और संभालकर रख लें. ये आगे आपके काम आएगा.
  • अन्य किसी भी विषय में जानकारी हासिल करने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

एग्जाम शेड्यूल चेक करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें. 

यह भी पढ़ें: इस डेट पर जारी होंगे JEE Advanced परीक्षा 2023 के नतीजे 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x