ICSI CSEET 2024 July Registration Begins at icsi.edu know exam date eligibility Last Date website steps to apply
ICSI Begins Registration For CSEET 2024: कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एग्जाम 2024 जुलाई सेशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने सीएसईईटी जुलाई परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक खोल दिया है. एलिजिबल कैंडिडेट्स बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले आवेदन कर दें. ऐसा करने के लिए आईसीएसआई सीएसईईटी की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – icsi.edu.
इस डेट पर होगा एग्जाम
आईसीएसआई सीएसईईटी परीक्षा 2024 का आयोजन 6 जुलाई 2024 के दिन किया जाएगा. जहां तक एलिजबिलिटी की बात है तो वे कैंडिडेट्स जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास कर ली है या इसके समकक्ष एग्जाम क्लियर किया है, वे अप्लाई कर सकते हैं.
इन आसान स्टेप्स से कर सकते हैं अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी icsi.edu पर.
- यहां आपको पहले लेटेस्ट अपडेट सेक्शन तलाशना होगा. इस पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज खुलेगा.
- इस पेज पर आपको CSEET July 2024 सेशन का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही फिर एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको अपने जरूरी डिटेल डालने होंगे.
- डिटेल डालें, सबमिट करें और एकाउंट में लॉगिन करें.
- अब एप्लीकेशन फॉर्म भर दें और आवेदन शुल्क जरूर जमा करें.
- इतना करते ही आपका एप्लीकेशन पूरा हो जाएगा. इसे एक बार ठीक से चेक कर लें और सबमिट कर दें.
- इसकी हार्डकॉपी निकालकर रख लें, ये आगे काम आ सकती है.
- आवेदन करते समय इस बात का ध्यान रखें कि जो डॉक्यूमेंट्स लगाने हैं, वे जरूर लगाएं.
- इसके बिना आपको एप्लीकेशन पूरा नहीं होगा. डॉक्यूमेंट्स का एक फॉरमेट दिया है, उसी में इन्हें अटैच करें.
- बेहतर होगा आवेदन करने से पहले इस बारे में पूरी जानकारी डिटेल में पता कर लें.
नोटिस देखने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं.
यह भी पढ़ें: कोरोना ने तोड़ा शूटर बनने का सपना तो यूपीएससी पर साध लिया निशाना
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI