IDBI Bank Recruitment 2024 for 56 Specialist Officer Posts Apply From 1 sep to 15 sep at idbibank.in bank jobs govt job


कुल 56 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. इनमें से 25 पद असिस्टेंट जनरल मैनेजर, ग्रेड सी के हैं. वहीं 31 पद मैनेजर ग्रेड बी के हैं.

कुल 56 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. इनमें से 25 पद असिस्टेंट जनरल मैनेजर, ग्रेड सी के हैं. वहीं 31 पद मैनेजर ग्रेड बी के हैं.

आवेदन करने के लिए योग्यता पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. बेहतर होगा डिटेल जानने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें.

आवेदन करने के लिए योग्यता पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. बेहतर होगा डिटेल जानने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें.

ग्रेड सी पदों की एज लिमिट 28 से 40 साल है और ग्रेड बी पदों की 25 से 25 साल. कैंडिडेट्स को कुछ साल का अनुभव भी जरूर होना चाहिए.

ग्रेड सी पदों की एज लिमिट 28 से 40 साल है और ग्रेड बी पदों की 25 से 25 साल. कैंडिडेट्स को कुछ साल का अनुभव भी जरूर होना चाहिए.

आवेदन करने के लिए जरनल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 200 रुपये है.

आवेदन करने के लिए जरनल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 200 रुपये है.

सेलेक्ट होने पर ग्रेड सी पदों के लिए सैलरी 85 हजार से लेकर 1 लाख तक है. मेट्रो सिटीज के लिए ये 1,57,000 रुपये तक है.

सेलेक्ट होने पर ग्रेड सी पदों के लिए सैलरी 85 हजार से लेकर 1 लाख तक है. मेट्रो सिटीज के लिए ये 1,57,000 रुपये तक है.

ग्रेड बी पदों की सैलरी 64 हजार से लेकर 93 हजार रुपय तक है. मेट्रो सिटीज के लिए सैलरी 1,19,000 रुपये तक है.

ग्रेड बी पदों की सैलरी 64 हजार से लेकर 93 हजार रुपय तक है. मेट्रो सिटीज के लिए सैलरी 1,19,000 रुपये तक है.

Published at : 30 Aug 2024 03:34 PM (IST)

शिक्षा फोटो गैलरी

शिक्षा वेब स्टोरीज



Source link

x