IDBI Bank taking applications for 1000 posts of executive sales and operation know how and where to apply now
IDBI Recruitment 2024: बैंक में सरकारी नौकरी पाने का सपना लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. आईडीबीआई बैंक ने एग्जीक्यूटिव (सेल्स एंड ऑपरेशन) के 1000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. 7 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक अभ्यर्थी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाकर 16 नवंबर से पहले ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. इस तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. भर्ती की परीक्षा 1 दिसंबर को आयोजित होने की संभावना जताई जा रही है.
एग्जीक्यूटिव भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहली शर्त यह है कि अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी विषय से स्नातक डिग्रीधारी होना आवश्यक है. कंप्यूटर/ आईटी का ज्ञान होना भी जरूरी है. इन दोनों योग्यताओं के बाद ही पात्र आवेदकों के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.
IDBI Recruitment 2024: 20 से 25 साल के बीच वाले ही कर सकते हैं आवेदन
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम 20 वर्ष से और अधिकतम 25 साल तक होनी चाहिए. इससे कम या ज्यादा उम्र वालों का आवेदन स्वीकार नहीं होगा. इसका मतलब है कि आवेदन करने वाले का जन्म 2 अक्टूबर 1999 से पहले एवं 1 अक्टूबर 2004 के बाद न हुआ हो। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के निर्देशानुसार उम्र में छूट दी जाएगी.
IDBI Recruitment 2024: कैसे कर सकते हैं आवेदन
इस भर्ती के लिए इच्छुक व पात्र उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाना होगा. वेबसाइट पर करियर सेक्शन में जाकर भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा. पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा. इसके बाद उम्मीदवार अन्य डिटेल, हस्ताक्षर, फोटोग्राफ अपलोड कर सकते हैं. अंत में उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर सकेंगे.
IDBI Recruitment 2024: कितना है आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन के साथ उम्मीदवारों को 1050 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये तय किया गया है.
IDBI Recruitment 2024: ऐसे होगा चयन
आवेदन भरने के बाद निर्धारित तारीख पर उम्मीदवारों को ऑनलाइन टेस्ट में भाग लेना होगा. ऑनलाइन टेस्ट में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को पर्सनल इंटरव्यू, डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन एवं प्री रिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इन सभी चरणों में सफल रहने वाले उम्मीदवारों को रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी.
IDBI Recruitment 2024: किस श्रेणी के लिए कितने पद हैं आरक्षित
जिन 1000 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है, उनमें 448 पद अनारक्षित श्रेणी के हैं जबकि 94 पद अनुसूचित जनजाति, 127 पद अनुसूचित जाति के लिए, 271 पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए और 100 पद आर्थिक रूप से पिछड़े हुए लोगों के लिए आरक्षित किए गए हैं. इसके अलावा 40 पद विभिन्न तरह की दिव्यांग आवेदकों के लिए रखे गए हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI