IELTS Exam Complete Information About World Most Popular English Language Test


IELTS Exam Complete Information: विदेश में पढ़ाई का मन बना रहे स्टूडेंट्स के लिए ये जानना जरूरी है कि इसके लिए कुछ इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट हैं जो पास करना जरूरी है. जैसे टॉफेल (TOEFL) होता है, वैसा ही अंग्रेजी भाषा के ज्ञान की परख करने वाला टेस्ट है IELTS. हर साल बहुत से कैंडिडेट्स ये एग्जाम देते हैं और विदेश पढ़ने के लिए अपने रास्ते खोलते हैं. आज इस एग्जाम के बारे में डिटेल में जानते हैं.

क्या है इसका फुल फॉर्म

आईईएलटीएस का फुल फॉर्म है इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम. ये दुनिया का सबसे पॉपुलर इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट है. यहां विदेश में पढ़ाई के साथ ही काम करने और माइग्रेशन के लिए भी काम आता है. 10 हजार से ज्यादा संस्थान इस टेस्ट को मान्यता देते हैं. इस टेस्ट को पास करने से पता चलता है कि आपकी इंग्लिश पर पूरी तरह पकड़ है.

हर पहलू को करता है टेस्ट

ये परीक्षा कैंडिडेट के इंग्लिश ज्ञान के हर पहलू को परखती है. यानी उम्मीदवार को इंग्लिश लिखना, बोलना, पढ़ना और सुनना सब आना चाहिए, ये टेस्ट ये सुनिश्चित करता है. सालों से इस टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड और यूनाइटेड किंग्डम जैसे बहुत से देशों में मान्यता मिली हुई है.

कैसे देते हैं टेस्ट

सबसे पहले इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होता है. इसके लिए ielts.org पर जा सकते हैं. आप एग्जाम देने का ऑनलाइन या ऑफलाइन (पास के सेंटर पर जाकर परीक्षा देनी होगी) कोई भी तरीका चुन सकते हैं 140 देशों में करीब 1600 लोकेशन पर ये टेस्ट होता है. रजिस्टर करें, फीस भरें, टेस्ट सेंटर चुनें और तय तारीख पर आईडी प्रूफ के साथ परीक्षा देने जाएं.

या आप अपने चुने समय पर ऑनलाइन भी ये परीक्षा दे सकते हैं. दिन और स्लॉट आप खुद सेलेक्ट करें वरना ऑटोमेटिक एलॉट कर दिया जाएगा.

अन्य जरूरी जानकारियां

आईईएलटीएस परीक्षा तीन घंटे की होती है. लिसनिंग, रीडिंग और राइटिंग एक ही दिन में बिना ब्रेक के टेस्ट होते हैं. अगले दिन स्पीकिंग टेस्ट के लिए ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है. ये परीक्षा महीने में चार बार और साल में कुल 48 बार आयोजित होती है. आप अपने हिसाब से चुनाव करके स्लॉट और टाइम सेलेक्ट कर सकते हैं. ये परीक्षा कितनी भी बार दी जा सकती है. अगर एक बार पास न हों तो अगली बार कोशिश करें. इसकी एक बार की फीस 16,500 रुपये के करीब है. 

यह भी पढ़ें: यहां 13 हजार पद पर निकली सरकारी नौकरी 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x