If Not Gold Than What To Purchase On Akshya Tritiya 2024 – अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का नहीं बन रहा है बजट तो ये चीजें ले आएं, मां लक्ष्मी घर में करेंगी बरकत
Akshaya Tritiya 2024: हर साल के वैशाख माह में शुक्ल पक्ष की तीसरी तिथि भी आती है. ये तिथि ही अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya) कहलाती है. इस साल ये शुभ दिन 10 मई 2024 को आने वाली है. अक्षय तृतीया वो पावन दिन होता है जब पूजा पाठ के कार्य संपन्न होते हैं. शुभ और मांगलिक कार्य शुरू किए जाते हैं. साथ ही सोना खरीदना (Gold Shopping) भी शुभ माना जाता है. हिंदू धर्म में ये मान्यता होती है कि इस दिन सोना या सोने के आभूषण खरीदे जाने चाहिए. इसे अक्षय पुण्य की प्राप्ति का तरीका माना जाता है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) की कृपा प्राप्त होती है. लेकिन सोना दिन प्रतिदिन ज्यादा महंगा होता जा रहा है. अब सोना खरीदना सबके बजट की बात नहीं होती है. लेकिन जो लोग सोना नहीं खरीद सकते वो लोग क्या करें. कुछ औऱ ऐसी वस्तुएं हैं जिन्हें खरीद कर उतना ही पावन फल प्राप्त किया जा सकता है.
Table of Contents
अक्षय तृतीया पर नहीं ला पा रहे हैं सोना-चांदी तो घर ले आएं ये 5 शुभ चीजें, मिलेगी मां लक्ष्मी की कृपा
अक्षय तृतीया पर खरीदें ये चीजें (Buy These Things On Akshaya Tritiya)
यह भी पढ़ें
कौड़ी
अक्षय तृतीया के दिन कौड़ी खरीदना सोना खरीदने जितना ही शुभ है. ये माना जाता है कि कौड़ियां माता लक्ष्मी को अति प्रिय होती हैं. अक्षय तृतीया पर कौड़ियां खरीद कर इसे माता लक्ष्मी को अर्पित करना चाहिए. पूजा करने के बाद इन कौड़ियों को लाल रंग के कपड़ें में लपेटें और उस जगह रखें, जहां आप धन संचय करते हैं.
चांदी
जिस तरह सोना बहुत शुभ होता है उसी तरह अक्षय तृतीया के मौके पर चांदी खरीदना भी शुभ होता है. अगर आप इस पावन दिन सोना न खरीद सकें तो आप चांदी का कोई आभूषण, सिक्का या कोई मूर्ति भी खरीद सकते हैं.
मिट्टी का मटका
अक्षय तृतीया के मौके पर मिट्टी का पात्र या खासतौर से मटका खरीदना भी शुभ होता है. इस खास दिन पर आप घड़ा खरीदें और इसमें शरबत बनाकर रखें. पूजा पाठ के बाद ये शरबत आप दान कर दें. इस तरह जल का दान करना भी अक्षय तृतीया पर बहुत पुण्यदायी होता है.
जौ
अक्षय तृतीया पर सोना न खरीद सकें तो कोई बात नहीं जौ खरीद कर भी वही पुण्य हासिल किया जा सकता है. इस अन्न को धरती मां का दिया सबसे पहला अन्न माना जाता है. कुछ लोगों की मान्यता है कि ये अन्न विष्णुजी का प्रतीक होते हैं. इसलिए जौ खरीदना और मां लक्ष्मी को अर्पित करना शुभ माना जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)