if Pakistan not separated from India Indian Army would have been the largest in the world today


भारत और पाकिस्तान दोनों देशों पर अभी भी बंटवारे का असर दिखता है. भारत की आजादी और पाकिस्तान के नए मुल्क बनने के साथ ही दोनों देशों में बहुत सारी चीजें बदल गई थी. जहां भारत में धार्मिक स्वतंत्रता है, वहीं पाकिस्तान एक इस्लामिक देश बनकर उभरा है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर दोनों देश आज एक होते, तो भारत की सेना कितनी मजबूत होती है. आज आंकड़ों के जरिए हम आपको इसका जवाब देंगे. 

भारत के पड़ोसी देश

भारत की आजादी और बंटवारे के बाद से ही पाकिस्तान हमेशा भारत को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता आया है. लेकिन अगर बंटवार नहीं होता, तो शायद आज भारतीय सेना दुनियाभर में सबसे ऊपर होती. गौरतलब है कि बांग्लादेश एक वक्त पूर्वी पाकिस्तान का हिस्सा था, जिसे एक स्वतंत्र राष्ट्र बनाने में भारत की अहम भूमिका थी. आसान भाषा में समझिए कि बंटवारा नहीं होता,  तो पाकिस्तान और बांग्लादेश भी भारत में ही होते. 

 बांग्लादेश और पाकिस्तान की सेना 

बता दें कि 145 देश की इस रैंकिंग में बांग्लादेश 37 में पायदान पर है, जबकि पाकिस्तान 9 नंबर पर है. हालांकि  भारत दुनिया की चौथी सैन्य महाशक्ति के तौर पर जाना जाता है. भारत में 14.44 लाख एक्टिव सैनिक हैं, जो दुनिया में दूसरे नंबर पर है. भारत की पैरामिलिट्री फोर्स में 25,27,000 सैनिक हैं. वहीं पाकिस्तान में इनकी संख्या सिर्फ पांच लाख है. इसके अलावा भारतीय सेना के पास 4,500 टैंक और 538 लड़ाकू विमान हैं. सुपरसोनिक मिसाइल से लेकर न्यूक्लियर वेपन तक भारत हर एक मोर्चे पर पाकिस्तान या बांग्लादेश दोनों से बहुत आगे हैं. 

बांग्लादेश की सैन्य ताकत 

बांग्लादेश में 1,75,000 एक्टिव सैनिक हैं, इसमें बॉर्डर गार्ड के साथ तटरक्षक बल भी शामिल है. बांग्लादेशी सेना के जवानों की तैनाती संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में भी की गई है. इस मिशन में बांग्लादेश के 7 हजार सैनिकों की तैनाती की गई है. बांग्लादेश सेना के पास 13,100 बख्तरबंद वाहन, 281 टैंक, 30 ऑटोमैटिक तोप हैं. इसके अलावा इस देश के पास 370 टो आर्टिलरी और 70 रॉकेट आर्टिलरी भी है. बांग्लादेश हर साल 3.8 बिलियन डॉलर अपनी सेना पर खर्च करता है. बांग्लादेश का रक्षा बजट दक्षिण एशिया में भारत और पाकिस्तान के बाद तीसरा सबसे बड़ा बजट माना जाता है.

पाकिस्तान की सैन्य ताकत 

ग्लोबल फायरपावर की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में कुल सक्रिय सैनिकों की संख्या 6,54,000 से भी ज्यादा है. इतना ही नहीं पाकिस्तान के पास कुल 1,434 विमान हैं और 60 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट हैं, वहीं 4 एरियल रिफ्यूलर विमान भी हैं. पाकिस्तान के पास 3,742 टैंक और 50 हजार से ज्यादा आर्ल्ड व्हीकल हैं. इसके अलावा 602 रॉकेट लॉन्चर, 752 सेल्फ प्रॉपेल्ड आर्टिलरी, 2 विध्वंसक पोट, 8 पनडुब्बी और 114 नौसिक जहाज भी हैं. फाइटर जेट्स में पाकिस्तान के पास 387 लड़ाकू विमान हैं. 

भारत में होता पाकिस्तान

बता दें कि अगर बंटवारा नहीं होता तो भारतीय सेना दुनियाभर में नंबर वन पर रहती. इतना ही नहीं पाकिस्तान दुनियाभर में जिस आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है, वो भी स्थिति नहीं बनती. इसके अलावा भारत में पाकिस्तान और बांग्लादेश के मिलने से सैन्य ताकत और भारत का क्षेत्रफल भी काफी बड़ा होता. 

ये भी पढ़ें: भारत में कौन देता है सबसे ज्यादा टैक्स, नाम जानकर हैरान रह जाएंगे आप



Source link

x