If Pakistani fighter jet enters Indian territory will directly shot down here know answer


Protocol Regarding Fighter Jet: आपने अक्सर सुना होगा कि किसी देश का फाइटर जेट अन्य देश की सीमा में घुस गया, लेकिन इसके लिए नियम क्या है? अगर पाकिस्तान का फाइटर जेट भारतीय सीमा में घुस जाता है तो क्या होगा? क्या पाकिस्तान के फाइटर जेट को उड़ा दिया जाएगा? दरअसल इससे संबंधित नियम बने हैं. भारत-पाकिस्तान समेत अन्य देशों को नियम का पालन करना होता है.

अगर पाकिस्तान का फाइटर जेट भारतीय सीमा में घुस जाता है तो…

अगर पाकिस्तान का फाइटर जेट भारतीय सीमा में घुस जाता है तो सीधे उड़ाने के बजाय चेतावनी दी जाएगी, लेकिन अगर बार-बार चेतावनी को अनसुना किया गया तो फिर भारतीय सेना पाकिस्तानी फाइटर जेट को उड़ा सकती है. इस तरह का नजारा तकरीबन 6 साल पहले देखने को मिला था.

ये भी पढ़ें-

पब्लिक टॉयलेट में दरवाजों और फर्श के बीच क्यों रखा जाता है गैप, किस वजह से होता है ऐसा?

तब भारतीय एयरफोर्स की एयरस्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने अपने 24 फाइटर जेट भारत की तरफ भेजे थे. इसके बाद भारत ने अलर्ट साउंड बजा दिया और पाकिस्तानी जेट को वापस लौट जाने का मैसेज भेज दिया.

ये भी पढ़ें-

इस टेलीफोन ने लाखों लोगों को दी थी मौत, फिर भी 2 करोड़ रुपये क्यों लगी इसकी कीमत?

भारत ने पाकिस्तानी जेट्स को वापस अपनी सीमा में लौट जाने को कहा, फिर…

भारत ने प्रोटोकोल के तहत दूसरा अलर्ट का साउंड बजाया. साथ ही फिर एक बार पाकिस्तानी जेट्स को वापस अपनी सीमा में लौट जाने को कहा. हालांकि, तब तक पाकिस्तानी जेट भारतीय सीमा में दाखिल हो चुके थे. इसके बाद इंडियन एयरफोर्स ने पूरी ताकत के रिस्पॉन्स किया और एफ-16 को टागेट पर ले लिया. वहीं, एफ-16 ने भी जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल लॉन्च कर दी. इसके बाद रिस्पॉन्स देखकर पाकिस्तानी एयरफोर्स के नौ एफ-16 वापस लौट गए. 

ये भी पढ़ें-

क्या मिसाइल से मिसाइल को टकराकर रोका जा सकता है हमला, कितना कारगर होगा यह फॉर्म्युला?



Source link

x