If Somebody Eat Grapes After Medicine Then What Whould Be Happen Know Here Truth Of Death Claim
इंटरनेट पर काफी कंटेट शेयर किया जा रहा है और उसमें हेल्थ से जुड़ी भी काफी जानकारी होती है. आपने देखा होगा कई घरेलू उपाय पर इंटरनेट पर शेयर किए जाते हैं या फिर कुछ टिप्स के बारे में बताया जाता है. मगर, इसमें कुछ कंटेंट ऐसा होता है, जो गलत भी होता है. ऐसे में जब भी आप किसी टिप्स या नुस्खे पर विश्वास करें, उससे पहले इस बारे में किसी एक्सपर्ट से बात कर लें. ऐसे ही एक तथ्य इंटरनेट पर कई सालों से शेयर किया जा रहा है कि अगर कोई दवाई खाने के बाद अंगूर खा ले तो उसकी मौत भी हो सकती है.
ऐसे में आज इस बात की पड़ताल करते हैं कि आखिर इस बात में कितनी सच्चाई है और क्या सही में दवाई खाने के बाद अंगूर खाया तो इंसान की मौत हो सकती है. तो जानते हैं कि आखिर इसके पीछे क्या सच्चाई है…
क्या कहा जाता है?
इंटरनेट पर जो फैक्ट शेयर किए जाते हैं, उनका दावा है कि अगर कोई दवाई लेने के तुरंत बाद अगर अंगूर खा लेता है तो दिक्कत हो सकती है. यहां तक कि अंगूर ऐसा रिएक्ट करता है कि कई बार इंसान की मौत भी हो सकती है. ऐसे में किसी को भी दवा खाने के बाद अंगूर नहीं खाना चाहिए, वरना मुश्किल हो सकती है.
क्या है सच्चाई?
अब देखते हैं कि आखिर इस फैक्ट में कितनी सच्चाई है. इस वायरल फैक्ट का वेबसाइट्स ने फैक्ट चेक भी किया है, जिसमें पता चला है कि ये तथ्य बिल्कुल गलत है. ऐसा कोई भी कारण नहीं है, जिसकी वजह से दवाई खाने के तुरंत बाद अगर अंगूर खाए तो इंसान की मौत हो सकती है. इस पर कई हेल्थ एक्सपर्ट्स ने भी कहा है कि ऐसा नहीं होता है, लेकिन कुछ दवाइयां ऐसी भी हैं, जो अंगूर से रिएक्ट करती है. मगर इसका मतलब ये नहीं है कि इससे इंसान की मौत हो जाए. इसके साथ अभी तक इस तरह का कोई सामने नहीं आया है.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान तो इस्लामिक देश है… तो फिर क्या वहां शराब मिलती है? जानिए