If someone has 50 years old liquor in his house then how much will it sell for
शराब के शौकीनों के लिए 50 साल पुरानी शराब, किसी खजाने से कम नहीं होती. कहते हैं शराब जितनी पुरानी हो उसे पीने में उतना ही मजा आता है और वो नशा उतना ही गहरा करती है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि यदि किसी के घर में 50 साल पुरानी शराब रखी मिल जाए तो उसकी कीमत क्या होगी और वो किस कीमत पर बिकेगी? चलिए आज इसका जवाब जानते हैं.
यह भी पढ़ें: बीमार पड़ने पर बच्चों को गर्म सलाखों से दागते हैं लोग, भारत में इस जगह है ये खतरनाक प्रथा
किन चीजों से तय होती है शराब की कीमत?
किसी भी शराब की कीमत कई चीजों पर निर्भर करती है, जैसे वो किस ब्रांड की है? फेमस ब्रांड्स की शराब ज्यादा मंहगी होती है. वहीं रेड वाइन, व्हिस्की, ब्रांडी आदि अलग–अलग कीमतों पर बिकते हैं. वहीं शराब कितनी पुरानी है इसपर भी उसकी वैल्यू डिपेंड करती है. साथ ही बोतल की स्थिति, लेबल और कॉर्क की स्थिति भी कीमत को प्रभावित करती है. बड़ी मात्रा में उपलब्ध शराब की कीमत कम हो सकती है. इसके अलावा शराब किस घर में मिली है उसपर भी उसकी वैल्यू डिपेंड करती है. जैसे कि किसी सेलिब्रिटी के घर में यदि पुरानी शराब मिली है तो उसकी वैल्यू और भी ज्यादा हो जाती है.
यह भी पढ़ें: हमेशा सर्दियों में ही क्यों होता है पॉल्यूशन का सबसे ज्यादा खतरा? हवा में होता है ये बदलाव
50 साल पुरानी शराब की कीमत कितनी हो सकती है?
50 साल पुरानी शराब की कीमत कुछ हजार रुपये से लेकर कई लाख रुपये तक हो सकती है. हालांकि कुछ दुर्लभ और फेमस ब्रांडों की शराब की कीमत करोड़ों रुपये में भी हो सकती है. आमतौर पर 50 साल पुरानी शराब की कीमत कुछ हजार रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक हो सकती है. वहीं कुछ प्रसिद्ध ब्रांडों की 50 साल पुरानी शराब की कीमत 50,000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक हो सकती है. इसके अलावा कुछ दुर्लभ और प्रसिद्ध ब्रांडों की 50 साल पुरानी शराब की कीमत 5 लाख रुपये से भी ज्यादा हो सकती है.
50 साल पुरानी शराब को आमतौर पर नीलामी घरों में बेचा जाता है. दुनिया के कई बड़े शहरों में प्रसिद्ध नीलामी घर हैं जो पुरानी शराब की नीलामी करते हैं. इसके अलावा, कुछ खास शराब दुकानें भी ऐसी शराब बेचती हैं.
यह भी पढ़ें: एक पेड़ काटने से कितने टिश्यू पेपर बनाए जा सकते हैं? जान लीजिए जवाब