If someone keeps 100 dollars for 50 years in 2024 how much Indian rupees will he get in 2074
सोशल मीडिया पर आपने ऐसे कई वीडियो देखे होंगे जिसमें कहा जाता है कि अगर आपने कोई शेयर 1980 में 1000 रुपये का खरीदा होता, तो वह आज कई लाख रुपये का होता. डॉलर को लेकर भी कुछ ऐसा ही कहा जाता है. अब सवाल उठता है कि क्या आज भी ऐसा हो सकता है. यानी अगर कोई व्यक्ति 100 डॉलर 50 साल के लिए रख ले तो क्या वह इससे कई गुना पैसे बना सकता है. चलिए आज इस खबर में इसी गणित को समझने की कोशिश करते हैं.
50 साल बाद क्या होगा
अगर आप 2024 में 100 डॉलर 50 साल के लिए रखते हैं, तो 2074 में आपको कितना मिलेगा? यह जानने के लिए आपको कुछ चीजों को समझना होगा. जैसे- डॉलर-रुपये की विनिमय दर (Exchange rate). आपको बता दें, यह दर समय के साथ बदलती रहती है, इसलिए इसका अनुमान लगाना कठिन होता है. आसान शब्दों में कहें तो अगर डॉलर का मूल्य आज के मुकाबले 50 साल में बढ़ता है तो आपको 2074 में ज्यादा रुपये मिल सकते हैं और अगर डॉलर का मूल्य भारतीय रुपये के मुकाबले गिरता है तो आपको कम रुपये मिलेंगे.
इन्फ्लेशन से भी असर पड़ता है
50 साल बाद डॉलर की कीमत भारत के मुकाबले कितनी होगी यह भारत और अमेरिका में मुद्रास्फीति दर (Inflation) कितनी होगी इस पर भी निर्भर करता है. दरअसल, मुद्रास्फीति के चलते डॉलर और रुपये दोनों के वास्तविक मूल्य में बदलाव होता है. उदाहरण के तौर पर इसे ऐसे समझिए कि साल 2024 में 1 डॉलर की कीमत 85 रुपये है (ये अनुमानित है, आज के अनुसार, असली कीमत 84 रुपये 38 पैसे है) तो 2024 में 100 डॉलर की कीमत 8500 रुपये हुई. अब अगर रुपये के मुकाबले डॉलर की कीमत बढ़ती है तो ये 8500 का 50000 भी हो सकता है.
लेकिन, जिस तरह से भारत विकास की ओर आगे बढ़ रहा है और अपने आप को दुनिया के सामने मजबूती से रख रहा है तो हो सकता है कि डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 50 साल बाद ज्यादा मजबूत हो. इसे ऐसे समझिए कि अगर 50 साल बाद एक भारतीय रुपये के मुकाबले 10 डॉलर हो जाए, तो आपके 100 डॉलर जो आज 8500 के हैं वो 2074 में मात्र 10 रुपये की कीमत के रह जाएंगे.
ये भी पढ़ें: दुनिया में किस देश के सबसे ज्यादा मर्द बैठकर करते हैं पेशाब, आंकड़े जानकर रह जाएंगे हैरान