If You Are A Genius Find Hidden 99 In This Optical Illusion Image Math Puzzle Challenge Game Viral


खुद को जीनियस समझते हैं तो इस तस्वीर में फटाफट ढूंढ कर दिखाए 99, 10 सेकंड का है चैलेंज

सिर्फ चील-सी नजर वालों को ही नजर आएगा 99.

सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी पहेलियां सामने आ जाती हैं, जिन्हें सुलझाना हर किसी के बस की बात नहीं होती. इन ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीरों में कभी छिपी हुई चीज ढूंढनी होती है, तो कभी दो तस्वीरों के बीच अंतर ढूंढना होता है. ऐसी पहेलियों को सॉल्व करने में बच्चों से लेकर बड़ों तक को बेहद मजा आता है. आंखों को धोखा देती एक ऐसी ही तस्वीर एक बार फिर सामने आ रही है, जिसमें आपको 99 ढूंढना है, जिसके लिए आपको 10 सेकंड का समय दिया गया है. अब देखना यह है कि, क्या आप इस पहेली को सुलझा पाते हैं या नहीं.

यह भी पढ़ें

क्या आपको आया नजर (can you find hidden number)

यूं तो ये ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीरें लोगों के दिमाग का टेस्ट करती हैं. इन तस्वीरों को समझने और सॉल्व करने के लिए कई बार दिमाग के घोड़े दौड़ाने पड़ते हैं. इन ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीरों को यूं ही आंखों को धोखा देने वाला नहीं कहा जाता. इन तस्वीरों में सब कुछ सामने होते हुए भी आंखें धोखा खा जाती हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर (viral optical illusion image)

पहले तो कई लोगों ने इस चैलेंज को आसान समझकर इसे सॉल्व करने की कोशिश की, लेकिन ये चैलेंज उतना भी आसान नहीं है, जितना लग रहा है. अभी तक इसे पूरा करने में कई लोग फेल हो गए हैं और तय समय पर पहेली को सॉल्व नहीं कर पाए हैं. अगर लाख कोशिशों के बाद भी आप सही जवाब तक नहीं पहुंचे हैं, तो परेशानी होने की जरूरत नहीं है. हम आपकी परेशानी को भी दूर किए देते हैं. ऊपर दिख रही तस्वीर में आप सही जवाब देख सकते हैं. 



Source link

x