If You Want Children To Concentrate On Studies, Then Keep These Plants On Your Study Table . – बच्चे की स्टडी टेबल पर रखें ये पौधे, फिर देखें कमाल आपके बच्चों का लगने लगेगा पढ़ाई में मन


बच्चे की स्टडी टेबल पर रखें ये पौधे, फिर देखें कमाल आपके बच्चों का लगने लगेगा पढ़ाई में मन

Plants For Study Room : इन पौधों को अपनाने से लगने लगेगा बच्चे का पढ़ाई में मन.

खास बातें

  • पौधे लगाने से घर में पॉजिटिविटी बनी रहती है.
  • कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं जिन्हें बच्चों की स्टडी टेबल पर रखना चाहिए.
  • पौधों की मदद से बच्चा सिर्फ पढाई पर फोकस करेगा.

 lucky plants for study table :आपके बच्चों का पढ़ने में मन नहीं लग रहा है तो ये पौधे आपकी मदद कर सकते हैं. बता दें कि पौधे सिर्फ घर की सजावट या ऑक्सीजन देने के काम नहीं आते बल्कि आपके बच्चे का भविष्य भी (are plants good for study) बना सकते हैं. ये तो आप सभी जानते होगे कि आस-पास ग्रीनरी होने से पॉजिटिविटी रहती है घर का माहौल भी अच्छा बना रहता है. जिसके लिए इंडोर प्लांट्स (indoor plants for study) का इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आप जानते है कि कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं जिन्हें बच्चों की स्टडी टेबल पर रखना चाहिए. क्योंकि इन पौधों की मदद से बच्चे का मन भटकेगा नहीं (pants that boast concentration) बच्चा सिर्फ पढाई पर फोकस करेगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि वो कौन से ऐसे खास पौधे हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं. 

गर्मियों की तेज धूप नज़र कर सकती है कमजोर, ऐसे करिए आंखों को यूवी किरणों से प्रोटेक्ट 

Latest and Breaking News on NDTV

यह भी पढ़ें

दरअसल बच्चों की स्टडी टेबल पर पीस लिली का पौधा रखना सबसे अच्छा आइडिया है जैसा की नाम से ही पता चलता है ये पौधा रखना सबसे अच्छा आइडिया है जैसा कि आपको इसके नाम से ही पता चलता है कि  ये पौधा आपके  मन को शांत रखने में मदद करता है. पीस लिली प्लांद लिली परिवार से ही है जो सफेद रंग के कारण ही इसे पीस नाम दिया गया है. इस पौधे की खुशबू से बच्चे खुश भी रहते हैं. पीस लिली एयर प्यूरिफायर का भी काम करता है. 

स्टडी टेबल पर कौन सा पौधा लगाना चाहिए | Tips To Keep Children interest in studies 

ऑर्किड का पौधा करता अट्रैक्ट

साल में हर समय खिलने वाला ये पौधा दिखने में कलरफुल होता है. जो किसी को भी अपनी ओर अट्रैक्ट कर सकता है. घर में पॉजिटिव एनर्जी लाने का भी काम करता है. इस पौधे से मूड भी अच्छा होता है, ऐसे में यही कारण है कि स्टडी टेबल पर ऑर्किड का पौधा रखने से बच्चे का पूरा फोकस पढाई पर कर सकते हैं. 

क्या बम्बू प्लांट हो सकता है सबसे बेहतर 

बम्बू प्लांट से एक खास तरह की फेंगशुई एनर्जी निकलती है जो इंसान के लिए बहुत अच्छी होती है इसलिए इसे स्टडी टेबल के कोने पर रखना ज्यादा बेहतर माना जाता है. बैम्बू प्लांट को खास एयर प्यूरीफायर के रूप में भी माना जाता है इस पौधे से पॉजिटिव एनर्जी निकलती है जिसकी वजह से बच्चे का मन पढ़ने में लगता है. सात ही इस पौधे को गुड लक के लिए भी लगाया जाता है. 

कॉर्डलाइन फ्रुटिकोसा या ‘लकी प्लांट’

गहरे लाल रंग के कॉर्डलाइन फ्रुटिकोसा को ‘लकी प्लांट’ भी कहते हैं. वहीं कुछ लोग इसे अपने घर के बाहर भी लगाते हैं लेकिन कॉर्डलाइन फ्रुटिकोसा को स्टडी टेबल पर रखना सबसे अच्छा माना जाता है क्योंकि ये आस-पास की हवा को साफ करने का काम करता है. इस पौघे की वजह से शांत और पॉजिटिव माहौल रहता है. ऐसे में बच्चे का मन पढाई में लगता है. 

जानिए चमेली के पौधे का चमत्कार 

चमेली के फूलों की धीमी-धीमी  खुशबू मन को सूकून पहुंचाती है इसलिए माना जाता है कि चमेली के फूल से मन शांत रहता है तनाव भी नही होती. जिसकी वजह से बच्चों का मन पढाई में लगने लगता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार



Source link

x