If you watch Korean drama you get a punishment of so many years in North Korea you will be surprised
कोरियन ड्रामा (K-Show) आजकल दुनिया भर में बहुत ही पॉपुलर हो गए हैं। कोरियन ड्रामा का रोमांस, एक्शन या फिर थ्रिलर लोगों को खूब पसंद आते हैं. हर जगह कोरियन ड्रामा के फैंस बढ़ रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि नॉर्थ कोरिया में इन ड्रामा को देखना एक अपराध है और इसके लिए कड़ी सजा भी दी जा सकती है? चलिए जानते हैं कि क्यों नॉर्थ कोरिया में कोरियन ड्रामा बैन है और यदि वहां कोई कोरियन ड्रामा देख लेता है तो क्या हो सकता है.
यह भी पढ़े: सांसद बनने के बाद प्रियंका गांधी को कितने दिन में मिलेगा सरकारी बंगला? जानें क्या हैं नियम
नॉर्थ कोरिया में क्यों कोरियन ड्रामा देखना है अपराध?
दरअसल नॉर्थ कोरिया की सरकार ये नहीं चाहती कि वहां की सरकार दक्षिण कोरिया की जीवनशैली को देखें और उससे प्रेरित हों. दरअसल दक्षिण कोरिया में दिखाए जाने वाले ड्रामों में दिखाए जाने वाले समाज के तरीके नॉर्थ कोरिया से मल नहीं खाते, इसलिए वहां इन्हें बैन किया गया है. नॉर्थ कोरिया की सरकार को डर है कि इन ड्रामों से लोग पश्चिमी विचारों से प्रभावित हो सकते हैं, जो उनके कड़े शासन के खिलाफ हो सकते हैं. इसलिए उन्होंने इन ड्रामों पर प्रतिबंध लगाया है.
यह भी पढ़े: कितनी जल्दी जमीन से आसमान में पहुंच जाता है फाइटर प्लेन? जान लीजिए जवाब
कोरियन ड्रामा देखने पर क्या होती है सजा?
नॉर्थ कोरिया में साउथ कोरिया के नाटक देखने वालों के लिए कड़े नियम हैं. वहां यदि कोई इस तरह के नाटक देखता पाया जाता है तो उसे 10 साल जेल की सजा हो सकती है. इसके अलावा कुछ मामलों में साउथ कोरिया के नाटक देखने पर मौत की सजा तक दी जा सकती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यदि नॉर्थ कोरिया में कोई व्यक्ति साउथ कोरिया के ड्रामा देखता पाया जाता है तो सिर्फ उसे ही सजा नहीं होती बल्कि उसके परिवार को भी सजा दी जाती है. ऐसे मामलों में उसके परिवार के सदस्य जेल जा सकते हैं या फिर उन्हें कठिन परिश्रम करने के लिए मजबूर कर दिया जाता है.
यह भी पढ़े: Hydrogen Train: हाइड्रोजन से कैसे चलेगी ट्रेन, जानें बाकी ट्रेनों के मुकाबले क्या-क्या होगा अलग