IFS सेलेक्टेड राहुल ने बताया UPSC इंटरव्यू क्रैक करने का फॉर्मूला, पूछे जाते हैं ऐसे सवाल


सत्यम कुमार/भागलपुर: कई छात्र-छात्राएं UPSC और BPSC की तैयारी कर अधिकारी बनने का सपना देखते हैं. इसके लिए प्रतियोगी छात्र-छात्रा कोचिंग, सेल्फ स्टडी, अलग-अलग स्टडी मैटेरियल, प्रैक्टिस सेट्स खोजने और पढ़ने में समय देते हैं. इन परीक्षाओं का एक बड़ा हिस्सा इंटरव्यू भी होता है. कई छात्र-छात्रा पहले और दूसरे चरण की परीक्षा तो पास कर लेते हैं, लेकिन इंटरव्यू में फेल हो जाते हैं. ऐसे में उनके मन में ये सवाल जरूर आता है कि आखिर इंटरव्यू में क्या पूछा जाता है. तो आज हम आपको इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं.

दरअसल, इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों का कोई तय दायरा नहीं होता है. इंटरव्यू में कई बार सिलेबस से हटकर भी सवाल पूछे जाते हैं, जिसमें प्रतियोगी स्टूडेंट्स का आईक्यू लेवल टेस्ट करने सहित कई अन्य विषयों से जुड़े सवाल पूछे जा सकते हैं. कई बार इनमें पजल से जुड़े उलझाऊ और पेचीदे सवाल भी होते हैं. इस बार आईएफएस के इंटरव्यू में कुछ ऐसे ही सवाल आये थे.

इंटरव्यू के दौरान क्या है जरूरी
आईएफएस में 143 वां रैंक लाने वाले भागलपुर के राहुल राज से बात की गई तो उन्होंने इंटरव्यू से जुड़ी कुछ मजेदार बातें बताई. उन्होंने बताया कि वह 5 बार UPSC से छंटकर वापस आए हैं. 3 बार तो वह इंटरव्यू तक पहुंचे, लेकिन सफल नहीं हो सके. राहुल ने इंटरव्यू में अपनी असफलता के बारे में बताया कि वह अपने अंदर कॉन्फिडेंस नहीं ला पा रहे थे. राहुल को लगता था कि इंटरव्यू में सिलेबस से ही सवाल पूछे जाते हैं और वह उसी की तैयारी में पूरा जोर देते थे. नतीजन हर बार असफलता हाथ लगी, लेकिन इस बार थोड़ी सी तैयारी और राहुल के सेल्फ कॉन्फिडेंस ने उन्हें अधिकारी बना दिया. इसलिए राहुल का कहना है कि सेल्फ कॉन्फिडेंस सबसे जरूरी है.

इंटरव्यू के सवाल
राहुल ने बताया कि उनसे इंटरव्यू में सबसे पहले गंगा के बारे में पूछा गया. राहुल ने बताया कि इस सवाल का जवाब देने में उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं हुई क्योंकि भागलपुर भी गंगा किनारे बसा हुआ है. सवाल था कि गंगा किनारे बसे लोगों का कल्चर कैसे बदलता है. गंगा में पाए जाने वाले जलीय जीव के बारे में बताएं.
उनसे यह भी पूछा गया कि मछली कैसे बनाई जाती है और उसमें क्या-क्या डाला जाता है.

उनसे पजल से जुड़ा एक सवाल पूछा गया कि अगर वह कहीं फंस जाते हैं और उन्हें 5 चींजे दी जाती हैं तो वह क्या लेंगे. इसमें से उन्हें चाकू, टार्च, मिरर, मैप और वाटर बॉटल का ऑप्शन दिया गया था. इसमें दो चीजों का चुनाव करना था.

राहुल ने बताया कि इसी तरह के सवाल पूछे जाते हैं, इसलिए कॉन्फिडेंस बहुत जरूरी है.

Tags: Local18, UPSC



Source link

x