IFS Officer Parveen Kaswan Shares UPSC CSE Prelims 2023 Challenging Question Can You Guess The Answer


सिर घुमा देगा  UPSC CSE प्रीलिम्स 2023 में पूछा गया ये सवाल, अगर आप दे पाए आंसर तो कहलाएंगे जीनियस

UPSC CSE Prelims 2023: सिर घुमा देगा यूपीएससी का यह प्रशन, क्या आप जानते हैं इसका जवाब

UPSC CSE Prelims 2023: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) यानी कि यूपीएससी (UPSC) ने 2023 की प्रवेश परीक्षा प्रीलिम्स इस साल 28 मई को आयोजित (UPSC Exam Date 2023 for Prelims is 28th May) की थी, तब से लेकर अब तक परीक्षा में पूछे गए कई सवालों (exam) को ऑनलाइन शेयर किया जा रहा है. हालांकि, इसमें गिलहरी से जुड़े हुए एक सवाल ने लोगों का खूब ध्यान आकर्षित किया है. दरअसल, इसमें गिलहरी के बारे में 3 प्रश्न पूछे गए थे, जिसने लोगों का सिर घुमा दिया. अब इन प्रश्नों को हाल ही में आईएफएस अधिकारी परवीन कस्वां (IFS officer Parveen Kaswan) ने अपने ट्विटर हैंडल (Twitter handle) पर शेयर किया है, जिसे पर कुछ यूजर्स तुक्के लगा रहे हैं, तो कुछ सही जवाब देने की कोशिश में जुटे हैं.

यह भी पढ़ें

यहां देखें पोस्ट

सिर घुमा देगा UPSC में पूछा ये सवाल 

परवीन कस्वां (IFS Officer Shares Tricky Question) ने ट्विटर पर एक फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘प्रश्न गिलहरी के बारे में तीन बयानों के इर्द-गिर्द घूमता है, जो गिलहरी के व्यवहार से जुड़ा हुआ है. इसमें उनके घोंसले बनाने की आदत, खाने को स्टोर करने का ट्रेडिशन और डाइट प्रायोरिटी को शामिल किया गया है. इन संकेतों के साथ उम्मीदवारों को सही विकल्प चुनना है. आप भी प्रश्न पत्र को ध्यान से देखिए और इसे सॉल्व करने की कोशिश करें.’

आईएफएस अधिकारी ने बताया जवाब  

अगर आप इन क्वेश्चन को सॉल्व नहीं कर पाए, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आईएफएस अधिकारी परवीन कस्वां ने इन प्रश्नों का उत्तर भी दिया है. गिलहरी पर सितंबर 2021 में अपने ट्वीट को कोट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘जवाब बी है.’ सोशल मीडिया पर परवीन कस्वां का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है और इसे सैकड़ों लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं नेटीजंस ने इस पर कमेंट्स की झड़ी लगा दी. एक यूजर ने लिखा, ‘मेरा उत्तर भी यही था.’ दूसरे यूजर ने पूछा, ‘क्या वो जमीन में घोंसला बनाते हैं, क्योंकि मेरे घर में गिलहरी के कई घोंसले हैं. मैंने उन्हें करीब से देखा है.’ तो वहीं किसी ने ए को अपना विकल्प बताया, तो किसी ने कहा कि, ‘विकल्प बी ही सही है.’

ये भी देखें- मंदिर जाने के लिए ट्रोल होने पर सारा: “मैं दर्शन करना जारी रखूंगी”





Source link

x