IGNOU December Term End Examination 2023 Date Sheet Released To Be Conducted From 1 Dec To 9 Jan


IGNOU December TEE Exam 2023 Schedule Released: इग्नू दिसंबर टर्म एंड एग्जामिनेशन 2023 का शेड्यूल रिलीज कर दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जो इंद्रा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी के दिसंबर टर्म एंड एग्जामिनेशन में बैठ रहे हों, वे इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं. इसे डाउनलोड करने के लिए इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – ignou.ac.in. नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक दिसंबर टीईई का आयोजन आज यानी 1 दिसंबर से 9 जनवरी 2024 के बीच किया जाएगा.

क्या रहेगी टाइमिंग

बता दें कि डेटशीट कुछ समय पहले रिलीज हुई थी. इग्नू दिसंबर टीईई परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी. पहली शिफ्ट सुबह की होगी जो 10 बजे से 1 बजे तक की होगी. वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर की होगी जिसकी टाइमिंग रहेगी 2 से 5 बजे की. डेटशीट की पीडीएफ वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती है. इससे आपको कौन सा पेपर किस दिन है, कितने घंटे का है, जैसी बहुत सी जानकारियां मिल जाएंगी.

इन आसान स्टेप्स से डाउनलोड करें पीडीएफ

  • इग्नू दिसंबर टीईई शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ignou.ac.in पर.
  • यहां होमपेज पर आपको एक लिंक दिखेगा जिस पर लिखा होगा – ‘Datesheet for conduct of December 2023 Term End Examination (ODL/Online Mode).
  • इस पर क्लिक करने पर एक पेज खुलेगा. इस पेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो ‘Final Datesheet for Term End Examination December 2023 (ODL Mode).
  • ऐसा करने पर डेटशीट की पीडीएफ खुल जाएगी. इस पर दी जानकारी को ठीक से चेक कर लें. निर्देश पढ़ लें और ये भी देख लें कि कौन सा पेपर किस दिन है.
  • आप चाहें तो इसका प्रिंट भी निकालकर रख सकते हैं. नोटिस के मुताबिक परीक्षा हर दिन दो शिफ्ट में आयोजित होगी.
  • अपडेट के लिए समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें. 

यह भी पढ़ें: NIOS से लेकर IDBI तक यहां निकली हैं बंपर सरकारी नौकरियां 

खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x