IGNOU January 2024 Re-registration Last Date Extended Now You Can Apply Till This Date – IGNOU जनवरी 2024 री-रजिस्ट्रेशन की बढ़ गई अंतिम तिथि, अब इस तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई


IGNOU जनवरी 2024 री-रजिस्ट्रेशन की बढ़ गई अंतिम तिथि, अब इस तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई

IGNOU जनवरी 2024 री-रजिस्ट्रेशन की बढ़ गई अंतिम तिथि

नई दिल्ली:

IGNOU January 2024:इग्नू यानी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जनवरी री-रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ा दी है. अब इग्नू के सभी ओडीएल/ ऑनलाइन मोड प्रोग्रामों के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 15 फरवरी तक भरे जाएंगे. इग्नू ने ‘एक्स’ पर यह जानकारी साझा की. इग्नू ने अपने पोस्ट में कहा, ‘जनवरी 2024 सत्र के लिए ओडीएल/ऑनलाइन मोड में पेश किए गए सभी प्रोग्रामों के लिए री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2024 तक बढ़ा दी गई है. जो भी छात्र इग्नू से पढ़ाई करना चाहते हैं, वे इग्नू जनवरी 2024 सत्र के लिए आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in के माध्यम से री-रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इससे पहले, बिना विलंब शुल्क के इग्नू री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 29 जनवरी थी.

यह भी पढ़ें



Source link

x