IGNOU July Admission 2023 Date Extended For Fresh Admission And Re Registration Till 31 July See Notice


IGNOU July Admission 2023 Registration Last Date: इग्नू ने जुलाई 2023 कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है. इग्नू के जुलाई सेशन के फ्रेश एडमिशन और री-रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख अब 31 जुलाई 2023 कर दी गई है. इस बाबत इंद्रा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी ने ट्वीट करके जानकारी दी है. साथ ही ये सूचना आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध करायी गई है. यहां से भी इसे चेक किया जा सकता है. अब कैंडिडेट्स इस महीने की अंतिम तारीख तक ओपेन और डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

इन दो वेबसाइट्स का करें इस्तेमाल

आवेदन करने के लिए इग्नू की इन दो वेबसाइट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है. इनका पता है – ignouadmission.samarth.edu.in और ignouiop.samarth.edu.in. इस बार में यूनिवर्सिटी ने जो ट्वीट किया है उसमें दिया है कि, जुलाई 2023 सेशन के लिए फ्रेश एडमिशन और री-रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट आगे बढ़ाकर 31 जुलाई 2023 की जाती है.

ऐसे करें अप्लाई

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं जिनका पता ऊपर दिया हुआ है. कोर्स के हिसाब से वेबसाइट चुन सकते हैं.
  • फ्रेश एप्लीकेशन करने वालों को पहले खुद को रजिस्टर करना होगा. रजिस्ट्रेशन होने के बाद आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ेगी.
  • यहां जुलाई 2023 सेशन रजिस्ट्रेशन नाम के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब अपने लॉगिन डिटेल्स डालें और सबमिट कर दें.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म भरें, फीस जमा करें और जो भी डॉक्यूमेंट्स मांगे जा रहे हों, सभी को अपलोड करें. तय शुल्क भर दें.
  • अंत में एप्लीकेशन सबमिट कर दें और इसकी एक कॉपी अपने पास जरूर रख लें.
  • इस बारे में कोई भी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: BPSC टीचर के 1.70 लाख पद के लिए अब इस तारीख तक करें अप्लाई 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x