IIFCO Apprentice Recruitment 2024 Last Date 31 July at iifco.in Graduate Engineer Apprentice jobs
[ad_1]
IFFCO Apprentice Recruitment 2024: इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड ने अप्रेंटिस के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख इस महीने की लास्ट डेट यानी 31 जुलाई 2024 है. वे कैंडिडेट्स जो ग्रेजुएट इंजीनियर अप्रेंटिस के इन पदों के लिए आवेदन करने की जरूरी योग्यता रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. इन भर्तियों से संबंधित जरूरी डिटेल हम यहां शेयर कर रहे हैं.
Table of Contents
इस वेबसाइट से करना है अप्लाई
इफ्को के इन पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – iifco.in. यहां से आप अप्लाई भी कर सकते हैं और इन वैकेंसी का डिटेल और आगे के अपडेट भी पता कर सकते हैं.
क्या है योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने केमिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन एंड इलेक्ट्रॉनिक्स और सिविल इंजीनियरिंग में से किसी एक ब्रांच में फुल टाइम बैचलर्स की डिग्री ली हो. ये डिग्री मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ली गई हो, ये भी जरूरी है. इन वैकेंसी के लिए एज लिमिट 21 से 30 साल तय की गई है.
वे कैंडिडेट्स जिन्होंने साल 2021 या उसके बाद इंजीनियरिंग की डिग्री ली है, केवल वे ही अप्लाई कर सकते हैं. जो पहले अप्रेंटिसशिप कर चुके हैं, वे आवेदन नहीं कर सकते.
सेलेक्शन कैसे होगा
इन पदों पर सेलेक्शन कई लेवल की परीक्षा पास करने के बाद होगा. सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा और उसके बाद पर्सनल इंटरव्यू लिया जाएगा. ये भी जान लें कि प्रीलिमिनेरी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट घर पर ही दिया जा सकता है बस आपके पास कंप्यूटर/लैपटॉप और बढ़िया इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए.
कैंडिडेट्स गेट परीक्षा 2025 भी दे सकते हैं. जिनका प्रदर्शन पहले चरण की परीक्षा में अच्छा होगा, उन्हें पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद मेडिकल एग्जामिनेशन भी होगा. सभी चरण पास करने वाले कैंडिडेट का चयन ही अंतिम होगा.
कितनी मिलेगी सैलरी
इफ्को ग्रेजुएट इंजीनियर अप्रेंटिस पद पर सेलेक्ट हो पर कैंडिडेट्स को हर महीने 35,000 रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा. इसके अलावा उसे और भी दूसरे बहुत से एलाउंस मिलेंगे. ये भी जान लें कि ये भर्तियां केवल एक साल के लिए हैं. इसे ट्रेनिंग पीरियड माना जाएगा और यहां सेलेक्ट होने का मतलब कतई ये नहीं है कि आपको इफ्को में परमानेंट नौकरी मिल गई है.
इस बारे में कोई और डिटेल जानना हो तो ऊपर दी ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं. यहां से आपको सभी जरूरी जानकारियां मिल जाएंगी. नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: राजस्थान प्री-डीएलएड परीक्षा के नतीजे जारी, इस डायरेक्ट लिंक से तुरंत कर लें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
[ad_2]
Source link