IIIT इलाहबाद की एक डिग्री पर होगा दो संस्थान का नाम, जानें क्या है ज्वाइंट प्रोग्राम



iiit 1 IIIT इलाहबाद की एक डिग्री पर होगा दो संस्थान का नाम, जानें क्या है ज्वाइंट प्रोग्राम

IIIT Allahabad : ट्रिपल आईटी इलाहाबाद (IIIT Allahabad) से एमटेक, एमबीए और पीएचडी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर है. ट्रिपल आईटी के ये स्टूडेंट्स अब कुछ समय विदेशी विश्वविद्यालयों में भी पढ़ सकेंगे. साथ ही उनकी डिग्री पर दो संस्थानों के नाम होंगे. ऐसा ट्रिपल आईटी इलाहाबाद द्वारा शुरू किए जा रहे एक ज्वाइंट डिग्री प्रोग्राम से होगा. शुरुआत में अभी इस प्रोग्राम से पोस्ट ग्रेजुएशन और रिसर्च को जोड़ा जा रहा है. इसके बाद इससे अंडरग्रेजुएट कोर्स को भी जोड़ा जाएगा.

ज्वाइंट डिग्री प्रोग्राम के तहत स्टूडेंट्स अपने कोर्स के एक हिस्से की पढ़ाई विदेश के तकनीकी शिक्षण संस्थान और विश्वविद्यालय से कर सकेंगे. इन स्टूडेंट्स को ज्वाइंट डिग्री मिलेगी. जिन पर दो संस्थानों के नाम होंगे. ट्रिपल आईटी इलाहाबाद ने यह फैसला बीते दिनों हुई एक बैठक में लिया है.

विदेशी संस्थानों के साथ हुआ ओएमयू

ट्रिपल आईटी इलाहाबाद के निदेशक प्रोफेसर मुकुल सुतावने के अनुसार संस्थान ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने के बाद अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी और कोरिया समेत कई देशों के तकनीकी संस्थानों के साथ ओएमयू किया है. जहां पर स्टूडेंट्स ज्वाइंट डिग्री प्रोग्राम के तहत पढ़ाई कर सकेंगे. भारतीय, एशिया और यूरोप के प्रतिष्ठित आईटी और मल्टीडिसिप्लिनरी संस्थानों के साथ इसे लेकर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

तीन हिस्से में बांटे गए हैं संस्थान

नई शिक्षा नीति के तहत संस्थानों को तीन हिस्से में बांटा गया है- टीचिंग लर्निंग, रिसर्च इंटेंसिव, मल्टी डिसिप्लिनरी. बता दें कि ज्वाइंट डिग्री प्रोग्राम के तहत संस्थान के आईटी ब्रांच से रिसर्च कर रही एक स्टूडेंट को यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ डकोटा से रिसर्च करने का मौका मिला है. उसे क्वाड फेलोशिप मिली है.

ये भी पढ़ें 
IIT Alumni: IIT से पासआउट हैं ये 6 संन्यासी, छोड़ी लाखों की नौकरी, अचानक बदला रास्ता, अब धर्म-कर्म में कमा रहे नाम
Career Tips: बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर बनके कमा सकते हैं लाखों में, जाने जरूरी स्किल्स

Tags: Career Tips, Education news



Source link

x