IIIT Allahabad Recruitment 2024 for 147 Assistant Professor Posts Apply online apply.iiita.ac.in and offline jobs 2024


वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने की जरूरी योग्यता रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर दें.

वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने की जरूरी योग्यता रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर दें.

ये पद प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के हैं. इनके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट पद के हिसाब से अलग है और सभी में एक-एक दिन का अंतर है.

ये पद प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के हैं. इनके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट पद के हिसाब से अलग है और सभी में एक-एक दिन का अंतर है.

योग्यता पद के मुताबिक है पर मोटे तौर पर संबंधित फील्ड में पीएचडी किए और कुछ साल का एक्सपीरियंस लिए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. बेहतर होगा डिटेल जानने के लिए वेबसाइट पर दिए नोटिस चेक कर लें.

योग्यता पद के मुताबिक है पर मोटे तौर पर संबंधित फील्ड में पीएचडी किए और कुछ साल का एक्सपीरियंस लिए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. बेहतर होगा डिटेल जानने के लिए वेबसाइट पर दिए नोटिस चेक कर लें.

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 147 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. इनमें से 47 पद असिस्टेंट प्रोफेसर के, 44 पद एसोसिएट प्रोफेसर के और 56 पद प्रोफेसर के हैं.

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 147 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. इनमें से 47 पद असिस्टेंट प्रोफेसर के, 44 पद एसोसिएट प्रोफेसर के और 56 पद प्रोफेसर के हैं.

किसी के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई करना है तो किसी के लिए ऑफलाइन भी आवेदन भेजने हैं. ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए apply.iiita.ac.in पर जाएं.

किसी के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई करना है तो किसी के लिए ऑफलाइन भी आवेदन भेजने हैं. ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए apply.iiita.ac.in पर जाएं.

डिटेल जानने के लिए iiita.ac.in पर जाएं. ऑफलाइन आवेदन इस पते पर भेजें – रजिस्ट्रार, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद, देवघाट, झलवा, प्रयागराज – 211015 यूपी (इंडिया).

डिटेल जानने के लिए iiita.ac.in पर जाएं. ऑफलाइन आवेदन इस पते पर भेजें – रजिस्ट्रार, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद, देवघाट, झलवा, प्रयागराज – 211015 यूपी (इंडिया).

सेलेक्शन बिना परीक्षा के और केवल इंटरव्यू के आधार पर होगा. प्रोफेसर पद के लिए 17 सितंबर तक, एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए 18 सितंबर तक और असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए 19 सितंबर तक अप्लाई किया जा सकता है.

सेलेक्शन बिना परीक्षा के और केवल इंटरव्यू के आधार पर होगा. प्रोफेसर पद के लिए 17 सितंबर तक, एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए 18 सितंबर तक और असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए 19 सितंबर तक अप्लाई किया जा सकता है.

सैलरी भी पद के हिसाब से है. प्रोफेसर पद की सैलरी लेवर 14 A के मुताबिक, एसोसिएट पद की सैलरी लेवल 13 A2 के मुताबिक और असिस्टेंट प्रोफेसर की सैलरी लेवल 10, 11 और 12 के हिसाब से है.

सैलरी भी पद के हिसाब से है. प्रोफेसर पद की सैलरी लेवर 14 A के मुताबिक, एसोसिएट पद की सैलरी लेवल 13 A2 के मुताबिक और असिस्टेंट प्रोफेसर की सैलरी लेवल 10, 11 और 12 के हिसाब से है.

Published at : 27 Aug 2024 04:49 PM (IST)

शिक्षा फोटो गैलरी

शिक्षा वेब स्टोरीज



Source link

x