IIP Data: अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर अच्छी खबर, दिसंबर 2023 में औद्योगिक उत्पादन 3.8 फीसदी बढ़ा
[ad_1]
Table of Contents
हाइलाइट्स
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की ओर से सोमवार को जारी किए गए आंकड़े.
दिसंबर 2023 में मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र का प्रोडक्शन 3.9 फीसदी की दर से बढ़ा.
मौजूदा वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में IIP की कुल वृद्धि दर 6.1 फीसदी रही है.
नई दिल्ली. अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर अच्छी खबर आई है. दिसंबर 2023 में भारत का औद्योगिक उत्पादन (IIP) पिछले महीने के मुकाबले बढ़कर 3.8 पर्सेंट हो गया. आज यानी 12 फरवरी को सांख्यिकी और कार्यान्वयन मंत्रालय की तरफ से औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े जारी किए गए. नवंबर 2023 में यह आंकड़ा 2.4 पर्सेंट था. वहीं, दिसंबर 2022 में भारत का औद्योगिक उत्पादन 5.1 पर्सेंट था. इस बीच अप्रैल-दिसंबर 2023 में भारत की इंडस्ट्रियल ग्रोथ 6.1 पर्सेंट रही, जबकि अप्रैल-दिसंबर 2022 में यह आंकड़ा 5.5 पर्सेंट था.
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के आंकड़ों से पता चलता है कि दिसंबर 2023 में मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र का प्रोडक्शन 3.9 फीसदी बढ़ा जो एक साल पहले की समान अवधि में 3.6 पर्सेंट था. दिसंबर 2023 में माइनिंग प्रोडक्शन 5.1 पर्सेंट और पावर प्रोडक्शन 1.2 फीसदी की दर से बढ़ा. मौजूदा वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में IIP की कुल वृद्धि दर 6.1 फीसदी रही है, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 5.5 फीसदी था.
खुदरा महंगाई घटी
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, जनवरी में देश की खुदरा महंगाई दर घटकर 5.10 फीसदी पर आ गई है. यह पिछले 3 महीनों का सबसे निचला स्तर है. इसके पहले दिसंबर 2023 में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) इन्फ्लेशन 5.69 फीसदी पर थी. अगस्त 2023 में मुद्रास्फीति 6.83 फीसदी के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी.
.
Tags: Business news in hindi, Economy, GDP growth, Inflation
FIRST PUBLISHED : February 12, 2024, 18:49 IST
[ad_2]
Source link