IIT प्रोफेसर की गई नौकरी, 2 बीटेक की छात्राओं ने की थी शिकायत, यौन उत्पीड़न का मामला



himachal news 4 2024 12 aff4f039c9ac8809b1254994b283fe20 IIT प्रोफेसर की गई नौकरी, 2 बीटेक की छात्राओं ने की थी शिकायत, यौन उत्पीड़न का मामला

मंडी. हिमाचल प्रदेश की आइआइटी मंडी ने यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रोफेसर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है. प्रोफेसर पर संस्थान की ही दो छात्राओं ने जुलाई महीने में यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए संस्थान की तरफ से तुरंत प्रभाव से आंतरिक शिकायत कमेटी का गठन करके जांच करने को कहा गया था. जांच कमेटी ने छात्राओं द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की और उन्हें सही पाया. इसके बाद यह रिपोर्ट बीओजी यानी बोर्ड ऑफ गर्वनर को सौंप दी गई. बोर्ड ऑफ गर्वनर ने इस पूरे मामले पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रोफेसर को नौकरी से निकाल दिया है. हालांकि आरोपी प्रोफेसर ने बीओजी के इस निर्णय को चुनौती दे दी है. आइआइटी के रजिस्ट्रार केएस पांडे ने आरोपी प्रोफेसर को नौकरी से निकाले जाने की पुष्टि की है.

एक अन्य प्रोफेसर पर भी लगे इसी तरह से आरोप, जांच जारी
वहीं, इस घटनाक्रम के बीच संस्थान के एक अन्य प्रोफेसर पर भी यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. यह मामला भी जांच के लिए आंतरिक शिकायत कमेटी को सौंप दिया गया है. कमेटी इसकी जांच कर रही है जिसके बाद इसकी सारी रिपोर्ट बीओजी को भेजी जाएगी और वहीं इस पर अंतिम निर्णय भी लेगी. बता दें कि आइआइटी में बीओजी सबसे बड़ी बॉडी है. सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल कंवल जीत सिंह ढिल्लो इसके अध्यक्ष हैं.

इससे पहले भी कठघरे में रहा है आइआइटी प्रबंधन
बता दें कि आइआइटी प्रबंधन पर इससे पहले भी कई संगीन आरोप लग चुके हैं. यहां छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के कई मामले सामने आ चुके हैं. इससे पहले संस्थान में भाई भतीजावाद के नाम पर चहेतों को नौकरियां देने का मामला भी खूब सुर्खियों में रहा था. आरटीआई कार्यकर्ता और संस्थान के पूर्व कर्मचारी सुजीत स्वामी ने इसकी सारी पोल खोलकर रख दी थी.

FIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 02:01 IST



Source link

x