IIT कानपुर ने लांच किया 45 दिन का क्रैश कोर्स, स्टूडेंट्स फ्री में बन पाएंगे इंजीनियर
कानपुर: देश भर के ऐसे छात्र-छात्रा जो इंजीनियरिंग एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए एक अच्छी खबर है. आईआईटी कानपुर साथी एप के जरिए निशुल्क जेईई की तैयारी कराता है. इसी क्रम में आईआईटी कानपुर ने अपने इसी एप के जरिए 45 दिन के क्रैश कोर्स को तैयार किया है जो बच्चों के लिए बेहद फायदेमंद होगा. इसके उपयोग से वह यह एग्जाम क्लियर कर सकते हैं.
साथी एप के जरिए निशुल्क होगी तैयारी
आपको बता दें आईआईटी कानपुर ने देश भर के ऐसे छात्र जो पैसों की कमी से कोचिंग नहीं कर पाते हैं उनको निशुल्क कोचिंग और पढ़ने के मटेरियल उपलब्ध कराने के लिए साथी एप की शुरुआत की थी. इससे बच्चों को इस एप के जरिये जेईई की तैयारी भी कराई जा रही है. आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों द्वारा 45 दिन का एक क्रैश कोर्स शुरू किया गया है. बच्चे ज्वाइन करके इस एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा यह पूरी तरीके से निशुल्क है.
छात्र आईआईटी कानपुर की वेबसाइट https://sathee. iitk.ac.in/ पर जाकर या फिर अपने फोन पर मोबाइल ऐप के जरिए इसको एक्सेस कर सकते हैं. इस क्रैश कोर्स में 3 घंटे का लाइव ऑनलाइन सत्र भी शामिल है जो दोपहर 3:00 से शाम 6:00 बजे तक चलेगा. इस ऐप में आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों के साथ-साथ अनुभवी छात्र भी बच्चों की मदद करेंगे.
मॉक टेस्ट भी उपलब्ध
बच्चों को एक रियल एग्जाम का अनुभव भी हो इसके लिए भी विशेष तैयारी की गई है. मॉक टेस्ट पेपर तैयार किए गए हैं. बच्चे उन पेपरों के जरिए अपनी तैयारी करते रहेंगे. यह मॉक टेस्ट पेपर की सीरीज भी आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञ द्वारा तैयार की गई है. इससे उन्हें एग्जाम के तरीकों और टाइम मैनेजमेंट में भी मदद मिलेगी.
FIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 23:24 IST