IIT Delhi Setups Campus In UAE Master Degree Program Starts From January 2024
IIT Delhi UAE Campus: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई के दौरे पर पहुंचे हुए हैं. उनके इस दौरे कई बड़े-बड़े कयास लगाए जा रहे हैं. पीएम के इस दौरे के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि भारत और यूएई के बीच एक एमओयू साइन हुआ है. जिसके तहत आईआईटी दिल्ली यूएई में कैंपस खोलेगा. इससे यूएई में रह रहे भारतीय मूल के लोगों को भी काफी सुविधा मिलने की उम्मीद है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईआईटी दिल्ली जनवरी 2024 से यूएई में मास्टर डिग्री प्रोग्राम प्रारम्भ कर देगा. जबकि बैचलर डिग्री प्रोग्राम को शुरू करने में थोड़ा वक्त लगेगा. हालांकि उन प्रोग्राम को भी अगले साल सितम्बर तक शुरू कर दिया जाएगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दोनों देशों के मध्य शैक्षणिक सहयोग और नॉलेज ट्रांसफर पहल का स्वागत किया है.
Yet another #IITGoesGlobal!
MoU for establishment of @iitdelhi campus in Abu Dhabi in the presence of Hon. PM @narendramodi ji unfolds a new chapter in internationalisation of India’s education.
An exemplar of #NewIndia’s innovation and expertise, the IIT Delhi campus in… pic.twitter.com/DYRy7Vbbwi
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) July 15, 2023
#WATCH | Union Minister of Education Dharmendra Pradhan says, “India has signed an MoU with the Education and Knowledge dept of Abu Dhabi for setting up the IIT Delhi campus there. This will help India in developing globally.” pic.twitter.com/4AZR6w1zSg
— ANI (@ANI) July 15, 2023
आईआईटी मद्रास तंजानिया में खोलेगा कैंपस
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली आईआईटी मद्रास के बाद देश के बाहर कैंपस स्थापित करने की घोषणा करने वाला दूसरा आईआईटी बन गया है. पिछले दिनों आईआईटी मद्रास ने तंजानिया के ज़ांज़ीबार में एक कैम्पस स्थापित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों के सम्बन्धों को गहरा करने के लिए शनिवार संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ बातचीत की और घोषणा की कि दोनों देश अपनी मुद्राओं में व्यापार समझौता शुरू करने पर सहमत हैं.
यह भी पढ़ें- Career Tips: कॉमर्स में करियर से मिलते हैं नौकरी के ढेरों मौके, आप भी देख लें लिस्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI