IIT Delhi tops the list among 10 institutes in India for most employable graduates here know complete news
Top-10 Colleges In India: फ्रेंच कंसल्टेंसी इमर्जिंग (French Consultancy Emerging) ने टाइम्स हायर एजुकेशन (Times Higher Education) के साथ मिलकर ग्लोबल एम्प्लॉयबिलिटी यूनिवर्सिटी रैंकिंग (Global Employability University Rankings) 2025 जारी किया है. इस रैंकिंग्स को कॉलेज और ग्रेजुएट्स के आधार पर तैयार किया है. जिसमें देखा गया कि अलग-अलग कॉलेज के ग्रेजुएट्स जॉब के मामले में कहां खड़े हैं? इसके आधार पर भारत के टॉप-10 कॉलेजों की रैंकिंग्स तैयार की गई है.
भारत में आईआईटी दिल्ली को मिला पहला स्थान
इस रैंकिंग्स में आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) को पहला स्थान मिला है. हालांकि, वर्ल्ड रैंकिंग्स में आईआईटी दिल्ली 28वें नंबर पर है. साथ ही इस रिपोर्ट में बताया गया है कि अगर कोई कंपनी किसी उम्मीदवार को जॉब के लिए चुन रही है तो इस दौरान काम करने के अनुभव और इंटर्नशिप को प्राथमिकता दे रही है.
ये भी पढ़ें-
Jobs 2024: इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड में निकली कई पदों पर भर्ती, ऐसे कर सकेंगे अप्लाई
मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी वर्ल्ड रैंकिंग्स में टॉप पर
वहीं, इस रैंकिंग्स में 250 विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया. जिसमें मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Massachusetts Institute of Technology) को पहला स्थान मिला. इसके बाद कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (California Institute of Technology and Stanford University) को दूसरा जबकि स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University) को तीसरा स्थान मिला है.
ये भी पढ़ें-
भारत के टॉप-10 कॉलेज
1- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली -(IIT Delhi)
2- भारतीय विज्ञान संस्थान -(Indian Institute of Science)
3- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे -(IIT Bombay)
4- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर -(IIT Kharagpur)
5- भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद -(IIM Ahmedabad)
6- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास -(IIT Madras)
7- दिल्ली विश्वविद्यालय -(DU)
8- एमिटी यूनिवर्सिटी -(Amity Universit)
9- अन्ना विश्वविद्यालय -(Anna University)
10- बैंगलोर विश्वविद्यालय -( Bangalore University)
ये भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI