IIT Guwahati Recruitment 2023 Apply For Various Posts At Iitg.ac.in
IIT Guwahati Recruitment 2023: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ गुवाहाटी ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार संस्थान में 35 पद पर भर्ती की जाएगी. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए आधिकारिक साइट iitg.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 30 जून तय की गई है.
इस अभियान के जरिए संस्थान में कुल 35 पद भरे जाएंगे. जिनमें जूनियर टेक्निकल सुपरिटेंडेंट व जूनियर असिस्टेंट के पद शामिल हैं.
Table of Contents
जरूरी शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से पदानुसार संबंधित विषयों बीई / बीटेक / बीएससी / एमसीए डिग्री / डिप्लोमा आदि होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में निर्धारित अनुभव भी होना चाहिए.
आयु सीमा
इन पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु पद के अनुसार 27/30 वर्ष निर्धारित की गई है. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी.
ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ स्किल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा. लिखित परीक्षा / स्किल टेस्ट में सफल उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के समय अपने मूल दस्तावेजों को प्रस्तुत करना होगा.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस अभियान के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये तय किया गया है. आरक्षित कैटेगरी के लिए शुल्क 150 रुपये रखा गया है.
कैसे करें अप्लाई
- आवेदन करें के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट पर जाएं.
- इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर दिए करियर सेक्शन में जाएं.
- अब उम्मीदवार संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद अभ्यर्थी लॉगिन कर एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
- फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें.
- इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- अब उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर दें.
- इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- JEE Advanced Result 2023: जेईई एडवांस परीक्षा में वीसी रेड्डी ने किया टॉप, यहां देखें टॉपर्स लिस्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI