IIT JAM 2024 Joint Admission Test For Masters Registraion Ends Tomorrow 20 October So Without Delay Apply At Jam.iitm.ac.in – IIT JAM 2024: ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स के लिए अप्लाई करने का आखिरी मौका कल, Direct Link से तुरंत अप्लाई करें


IIT JAM 2024: ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स के लिए अप्लाई करने का आखिरी मौका कल, Direct link से तुरंत अप्लाई करें

IIT JAM 2024 रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन कल

नई दिल्ली:

IIT JAM 2024 Registration:आईआईटी जैम रजिस्ट्रेशन का कल आखिरी दिन है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास (IIT Madras) जैम 2024 यानी ज्वाइंस एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुक्रवार, 20 अक्टूबर को समाप्त कर देगा. ऐसे में स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट jam.iitm.ac.in पर जाकर आईआईटी जैम 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले जैम 2024 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर, 2023 थी, जिसे 20 अक्टूबर तक के लिए बढ़ाया गया था. आईआईटी मद्रास ने जैम 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन 5 सितंबर, 2023 को शुरू किया था. 

कक्षा 10वीं, 12वीं स्टूडेंट्स के लिए बड़ी अपडेट, अब नहीं देने पड़ेंगे दो बार बोर्ड परीक्षा, जानें पूरी बात

कुल सात टेस्ट पेपर

जैम परीक्षा का आयोजन अगले 11 फरवरी को किया जाएगा. यह परीक्षा देशभर में आयोजित की जाएगी. आईआईटी जैम परीक्षा में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड जनवरी माह 2024 में जारी कर दिए जाएंगे. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी. इसमें कुल सात अलग-अलग टेस्ट पेपरों में बायोटेक्नोलॉजी (BT), केमिस्ट्री (CY), इकोनॉमिक्स (EN), जियोलॉजी (GG), मैथमेटिक्स स्टैटिक्स (MS), मैथमेटिक्स (MA) और फिजिक्स (PH) शामिल हैं. 

मेडिकल की तैयारी कर रहे स्टूडेंट के लिए बड़ी खबर, NEET 2024 पाठ्यक्रम संशोधित, जानिए नीट की लेटेस्ट अपडेट

जैम 2024 एप्लीकेशन फीस

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए आवेदन शुल्क 1800 रुपये और दो पेपर के लिए 2500 रुपये है. जबकि महिला/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए एक पेपर के लिए आवेदन शुल्क 900 रुपये और दो पेपर के लिए 1250 रुपये देना होगा.  

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड की शीतकालीन स्कूलों की प्रैक्टिकल परीक्षा की डेट जारी, जानिए कब से होगी 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा

जैम 2024 की महत्वपूर्ण तारीखें

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 20 अक्टूबर, 2023

  • जैम 2024 एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख: 8 जनवरी, 2024

  • परीक्षा की तिथि: 11 फरवरी, 2024

  • जैम रिजल्ट की घोषणा: 22 मार्च, 2024

  • स्कोरकार्ड की उपलब्धता: 2 अप्रैल, 2024

  • एडमिशन के लिए पोर्टल खुलने की तारीखः 10 अप्रैल, 2024 



Source link

x