IIT JAM 2025: जैम प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कल से, IIT, NIT, IISc से MSc और PhD करने का मौका


IIT JAM 2025: ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (JAM) 2025 के लिए कल से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. इसके माध्यम से आईआईटी और IISc सहित विभिन्न संस्थानों में एमएससी और इंटीग्रेटेड पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन होगा. JAM 2024 के आयोजन की जिम्मेदारी आईआईटी दिल्ल को मिली है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन तीन सितंबर से ऑफिशियल वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर जाकर करना है. रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर है.

JAM 2025 के लिए अप्लीकेशन फीस एससी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 900 रुपये है. दो टेस्ट पेपर के लिए यह 1250 रुपये है. अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अप्लीकेशन फीस एक पेपर के लिए 1800 रुपये और दो पेपर के लिए 2500 रुपये है. इसके अलावा आवेदन के बाद एग्जाम सिटी, टेस्ट पेपर, कैटेगरी या जेंडर में चेंज करने के लिए 300 रुपये की फीस देनी होगी.

आईआईटी JAM 2025 का शेड्यूल

ऑनलाइन आवेदन  3 सितंबर से 11 अक्टूबर 2024 तक
एग्जाम सिटी, टेस्ट पेपर, कैटेगरी, जेंडर चेंज करने की लास्ट डेट 30 नवंबर 2024
स्क्राइब असिस्टेंट कन्फर्मशेन 30 दिसंबर 2024
ओबीसी-एनसीएल/EWS सर्टिफिकेट अपलोड करने की लास्ट डेट 20 नवंबर 2024
IIT JAM 2025 परीक्षा 2 फरवरी 2025
IIT JAM 2025 परीक्षा का रिजल्ट 16 मार्च 2025
स्कोर कार्ड जारी होने की तिथि 25 मार्च 2025
एडमिशन पोर्टल ओपन होगा 2 अप्रैल 2025 को

21 आईआईटी में 3000 सीटों पर होंगे एडमिशन

JAM प्रवेश परीक्षा के माध्यम से देश के 21 आईआईटी में 89 पीजी कोर्स की 3000 सीटों पर एडमिशन होंगे. इसके अलावा IISC, एनआईटी, डीआईएटी, आईआईएसईआर पुणे, आईआईएसईआर भोपाल, आईआईपीई, जेएनसीएएसआर, एसएलआईईटी में भी पीजी कोर्सेज की 2300 से अधिक सीटों पर भी एडमिशन होंगे. जेएएम प्रवेश परीक्षा का आयोजन 2 फरवरी 2025 को किया जाएगा. इसमें शामिल होने के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है.

ये भी पढ़ें 

इस साइंस टीचर ने स्कूल में बनाया बॉटनिकल गार्डेन, 3 घंटे रोज करती हैं सफर, मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार

UPSC: भ्रामक विज्ञापन देने वाली IAS कोचिंग पर लगा 5 लाख का जुर्माना, स्टूडेंट्स को ललचाने के लिए किए थे ये दावे

Tags: Education news, Entrance exams, Iit



Source link

x