IIT JAM 2025 Registration To Begin Today 3 September joaps.iitd.ac.in know exam date eligibility other details


IIT JAM Registration To Begin Today: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली आज यानी 3 सितंबर 2024, दिन मंगलवार को आईआईटी जैम परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करेगी. वे कैंडिडेट्स जो इस एग्जाम के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद फॉर्म भर सकते हैं. वे यूजी पास स्टूडेंट्स या जो यूजी कोर्स के तीसरे साल में हों, वे इस पीजी कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें जेओएपीएस पोर्टल पर जाना होगा, जिसका पता ये है – joaps.iitd.ac.in.

एज नहीं है बाधा

इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने के लिए उम्र की कोई बंदिश नहीं है. किसी भी उम्र के कैंडिडेट फॉर्म भर सकते हैं. इतना जरूरी है कि कैंडिडेट ने बैचलर्स की डिग्री किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ली हो या वह बैचलर डिग्री के आखिरी साल में हो. एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स को ये परीक्षा पास करनी होगी और प्रवेश ऑल इंडिया रैंक के आधार पर दिया जाएगा.

नोट कर लीजिए जरूरी तारीखें

जैम 2025 परीक्षा का आयोजन 2 फरवरी 2025 के दिन किया जाएगा. आवेदन आज यानी 3 सितंबर से शुरू होंगे और फॉर्म भरने की लास्ट डेट 11 अक्टूबर 2024 है. फीस जमा करने की लास्ट डेट भी 11 अक्टूबर 2024 ही है. आवेदन में करेक्शन 30 नवंबर 2024 तक किए जा सकते हैं और एडमिट कार्ड जनवरी 2025 महीने की शुरुआत मे जारी होगा. इसकी तारीख अभी नहीं आयी है.

परीक्षा फरवरी में होगी और आंसर-की भी फरवरी महीने में ही रिलीज की जाएगी. इस परीक्षा के नतीजे 16 मार्च 2025 के दिन जारी होंगे और स्कोरकार्ड 25 मार्च से वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगा. प्रवेश के लिए एडमिशन 2 अप्रैल 2025 के दिन शुरू होंगे.

इन सात विषयों के लिए होगी परीक्षा

जैम 2025 परीक्षा का आयोजन इन सात विषयों में किया जाएगा – बायोटेक्नलॉजी, केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, जियोलॉजी, मैथेमेटिक्स, मैथेमेटिकल स्टेस्टिक्स, फिजिक्स, कैमिस्ट्री. ये भी जान लें कि ये परीक्षा केवल इंग्लिश भाषा में आयोजित होती है. ये कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट है जिसे पास करने के बाद कैंडिडेट्स को अलग-अलग मास्टर्स प्रोग्राम में एडमिशन मिलता है.

इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई

  • आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा यानी jam2025.iitd.ac.in पर.
  • यहां आपको जेओएपीएस 2025 पोर्टल दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
  • अब जो पेज खुले उस पर जरूरी डिटेल डालकर रजिस्ट्रेशन कराएं.
  • इसके बाद आप एकाउंट में इन्हीं डिटेल्स की मदद से लॉगिन कर सकते हैं.
  • लॉगिन करें और जैम 2025 का फॉर्म बताए गए प्रारूप में भरें.
  • फॉर्म भरने के बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस भर दें.
  • इसके बाद आपका आवेदन पूरा हो जाएगा. इस पेज को डाउनलोड कर लें और संभालकर अपने पास इसकी हार्डकॉपी रख लें. ये आगे आपके काम आ सकता है. 

यह भी पढ़ें: RRB NTPC की 11588 वैकेेंसी के लिए जारी हुआ नोटिस, इस दिन से करें अप्लाई

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x