IIT JEE Advanced 2024 Registration Date Postponed now apply from 27 April at jeeadv.ac.in know important dates


IIT Madras To Begin JEE Advanced 2024 Registration Soon: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2024 के लिए आवेदन स्थगित कर दिए हैं. बता दें कि पहले जेईई एडवांस्ड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन 21 अप्रैल से शुरू होने थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. शेड्यूल में दी गई जानकारी के मुताबिक अब आईआईटी मद्रास जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 27 अप्रैल से शुरू करेगा. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

इस वेबसाइट पर रखें नजर

जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – jeeadv.ac.in. यहां से आप आवेदन भी कर सकते हैं, डिटेल भी पता कर सकते हैं और आगे के अपडेट भी पता कर सकते हैं.

इन तारीखों को भी कर लें नोट

आवेदन शुरू होंगे 27 अप्रैल 2024 से और फॉर्म भरने की लास्ट डेट है 7 मई 2024 है. वहीं रजिस्ट्रेशन के लिए फीस जमा करने की लास्ट डेट 10 मई 2024 है. एडमिट कार्ड रिलीज होंगे 17 मई के दिन और 26 मई तक डाउनलोड किए जा सकेंगे.

इस दिन होगा पेपर

परीक्षा का आयोजन 26 मई के दिन किया जाएगा. एग्जाम में दो शिफ्ट में होगा – पेपर वन और पेपर टू. पेपर वन सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा. वहीं पेपर टू दोपहर में 2.30 से शाम 5.30 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा.

कितना लगेगा शुल्क

आवेदन करने के लिए महिला कैंडिडेट्स, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1600 रुपये शुल्क देना होगा. बाकी कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 3200 रुपये है. फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. अन्य कोई भी जानकारी विस्तार से चाहिए हो तो वेबसाइट चेक करते रहें.

ये कर सकेंगे अप्लाई

जेईई मेन्स परीक्षा में सफलता पाने वाले टॉप ढ़ाई लाख कैंडिडेट्स इस एग्जाम में बैठने के लिए आवेदन करने के पात्र माने जाते हैं. ये सभी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए समान रूप से लागू होता है. इस एग्जाम को पास करने के बाद उन्हें रैंक के अनुसार विभिन्न आईआईटीज में एडमिशन मिलता है. 

यह भी पढ़ें: आज जारी हो सकती है जेईई मेन्स सेशन टू की आंसर-की, रिजल्ट को लेकर ये है अपडेट 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x