IMD Weather Update Delhi Haryana Madhya Pradesh Rajasthan Punjab


Weather Update Today: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में मौसम ने करवट बदल दी है. दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह (4 जून) से ही मौसम सुहाना है. बादल की गरज के साथ हल्की बारिश हो रही है. जहां पिछले दिन यानी शनिवार को गर्मी का सामना करना पड़ रहा था तो वहीं अब लोगों के लिए आसमान से राहत बरसी है. मौसम विभाग के मुताबिक यूपी, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर भारत के अन्य राज्यों में रविवार को झमाझम बारिश होगी. 

मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया कि रविवार को दिल्ली समेत यूपी, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. दिल्ली के सफदरजंग, लोदी रोड, आईजीआई एयरपोर्ट के साथ-साथ लोनी देहात, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा में 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी.

कहां कैसे रहेगा मौसम

इसके अलावा हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली, सोहाना, पलवल, नूंह, औरंगाबाद, गुलौटी, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, जहांगीराबाद, शिकारपुर, खुर्जा, पहासू में तेज बारिश के साथ ही मौसम करवट लेने जा रहा है.

यह भी पढ़ें:-

बालासोर में अब मलबा हटाने में जुटे 1 हजार मजदूर, पटरियां बिछाने का काम भी शुरू, 90 ट्रेनें रद्द-46 का रूट बदला



Source link

x