Imd Weather Update Rainfall 21 June Up Delhi Bihar Snowfall In Uttrakhand Know Latest Update
Weather Update Today: देश के कुछ हिस्सों में मौसम बदला हुआ है. राष्ट्रीय राजधानी समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. यहां लोगों को चिलचिलाती धूप से राहत मिली है तो कई हिस्सों में इस समय भीषण गर्मी कहर बरपा रही है. हीटवेव जिंदगी पर भारी पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार 21 जून को बारिश होने की उम्मीद है.
दिल्ली में बारिश के बाद तापमान में गिरावट आया है. राजधानी में आज अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. वहीं ठंडी हवाएं चलेंगी और हल्की बारिश होने के आसार है. उत्तर प्रदेश में भी लोगों भीषण गर्मी का प्रकोप झेलने के बाद बीते दिन से राहत मिली है. राज्य में आज दिनभर बादल छाहे रहेंगे और हवा चलने के साथ हल्की बारिश की उम्मीद है. डेटा के अनुसार दो दिन हल्की धूप निकलने के आसार है, लेकिन तापमान में बढ़ोतरी नहीं होती. 24 जून से फिर बारिश होने की उम्मीद है.
इन राज्यों में होगी बारिश
राजस्थान के भरतपुर, धौलपुर, करौली जिलों में कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. हालांकि बुधवार 21 जून से तेज बारिश में हो सकती है. बिहार, महाराष्ट्र, ओडिशा, असम, उप.हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पश्चिम मध्य प्रदेश में बारिश के आसार है. इसके अलावा तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है.
बर्फबारी का सिलसिला जारी
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर में बर्फबारी हो रही है. विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक इसका सिलसिला जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें-