Imran Khan Aamir Khan Nephew Break Silence on quitting Bollywood | इमरान खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री क्यों छोड़ी? ‘डेल्ही बेली’ एक्टर ने सालों बाद वजह का किया खुलासा, बोले


Imran Khan On Quitting Bollywood:  आमिर खान के भांजे इमरान खान ने बॉलीवुड में धमाकेदार शुरुआत की थी. उनकी साल 2008 में आई पहली फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ सुपर-डुपर हिट रही थी और उन्होंने इससे खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी. लेकिन इमरान काफी लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से गायब हैं. उन्हें आखिरी बार कंगना रनौत के साथ साल 2015 में आई फिल्म  ‘कट्टी बट्टी ‘में देखा गया था. हालांकि, ये रोमांटिक ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही और तब से अभिनेता इंडस्ट्री से दूर हैं.  हाल ही में फिल्म कंपेनियन के साथ बातचीत में इमरान खान ने बॉलीवुड छोड़ने की वजह का खुलासा किया है

‘फिल्मों के लिए प्यार पैसों से प्रेरित नहीं था’
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान ने फिल्म कंपेनियन को बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में, प्रमोशन, पीआर और मैनेजमेंट सहित एक्टर्स के आसपास एक एनटायर इकोसिस्टम है. इस माहौल में हर कोई केवल पैसे कमाने पर ही ध्यान देता है . हर किसी का इसी बात पर फोकस होता है कि फिल्मों, एंडोर्समेंट, अपीयरेंस और यहां तक ​​​​कि रिबन कटिंग जैसे छोटे सेरेमनी से कौन कितना कमाता है. उन्होंने कहा कि समय के साथ, ये मोनेटरी प्रोस्पेक्टिव सफलता का प्राइमरी मेजर बन जाता है. इस माहौल का हिस्सा होने के बावजूद, उन्हें एहसास हुआ कि फिल्मों के प्रति उनका प्यार पैसे से प्रेरित नहीं था.

इमरान ने क्यों छोड़ी इंडस्ट्री? 
यह पूछे जाने पर कि क्या ‘कट्टी बट्टी’ की असफलता के कारण उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ी थी? इस सवाल के जवाब में इमरान ने कहा ने कहा, “हां, वहीं उन्होंने ये भी कहा कि उस पल मैंने इस पर उस तरह से विचार नहीं किया और मैंने ऐसा नहीं सोचा कि, मैं आज के दिन इंडस्ट्री छोड़ रहा हूं. ये एक तरह से एक सप्ताह के एक महीने में बदलने, एक महीने के तीन बनने और एक साल बनने, और एक साल के दो होने का प्रोसेस थी, इसके बाद मैंने कहा, ‘ठीक है, मैं इंडस्ट्री क्विट कर दूंगा क्योंकि मेरा दिल इसमें नहीं है.’

 


इमरान ने साल 2015 में बॉलीवुड से कर लिया था किनारा
बता दे कि क्रिटिक्स द्वारा सराही गई हिंदी ब्लैक कॉमेडी, ‘डेल्ही बेली’ में इमरान के अभिनय को सभी ने पसंद किया था. उसी साल उन्हें अली जफर और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ में देखा गया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. इसे अली अब्बास जफर ने लिखा और निर्देशित किया था. बता दे कि इमरान खान ने साल 2015 में इंडस्ट्री छोड़ दी थी.

यह भी पढ़ें:- Maidaan Box Office Collection Day 9: बॉक्स ऑफिस पर ‘मैदान’ का हुआ बुरा हाल, 9 दिन बाद भी 30 करोड़ नहीं कमा पाई फिल्म





Source link

x