Imran Khan Claim Former Army Chief Bajwa Used To Tell People That I Am Dangerous For Pakistan


Imran Khan News: मुश्किलों में घिरे होने के बाद भी पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई चीफ इमरान खान के तेवर में कोई कमी नहीं देखने को मिल रही है. अब उन्होंने एक इंटरव्‍यू में पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा को लेकर नया खुलासा किया है. इमरान खान ने दावा किया है कि उन्हें पद से हटाने के लिए तभी से साजिश रची जाने लगी थी, जब वह पीएम पद पर थे.

इमरान खान ने न्‍यूजवीक को दिए इंटरव्‍यू के दौरान कहा कि उन्हें पाकिस्तान के अंदर राजनीतिक ताकतों ने अमेरिका के दुश्मन के तौर पर बताना शुरू कर दिया था. इमरान खान ने दावा किया कि पिछले साल 9 अप्रैल को उनकी सरकार को हटा दिया गया था, जिसके बाद सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा. यह देख इमरान खान खुद भी बेहद हैरान थे. 

इंटरव्यू के दौरान पीटीआई चीफ ने कहा कि उन्हें लोगों से इस प्रकार अपार जनसमर्थन मिलेगा, इस बात की कभी उम्मीद नहीं थी. 9 मई को उनकी गिरफ्तारी के बाद हुई हिंसा को लेकर इमरान खान ने कहा कि मैंने कभी भी कोई योजना नहीं बनाई गई थी.

बाजवा ने रची थी मेरे खिलाफ साजिश: इमरान खान 

इंटरव्यू के दौरान इमरान खान ने कहा कि जिन्होंने मेरी सरकार को गिराने की साजिश रची थी उनमें पूर्व सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा थे. इमरान खान ने आगे कहा कि ‘बाजवा के करीबी और सेना के लोग, जब उसने सवाल करते थे कि इमरान को क्‍या हटाया तो उनका जवाब होता था, क्‍योंकि इमरान पाकिस्तान के लिए खतरनाक था.’ गौरतलब है कि इमरान खान को पिछले साल अप्रैल में अविश्वास मत के बाद सत्ता से बाहर कर दिया गया था, जिसके बाद उनके खिलाफ कई आरोप लगाए गए थे. 

बिलावल भुट्टो जरदारी बोले 

उधर अल जजीरा को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा है कि इमरान खान राजनीति में सेना के दखल के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि पूर्व पीएम सेना से केवल इसलिए परेशान हैं क्योंकि वह अब उनका समर्थन नहीं कर रही है. 

ये भी पढ़ें: Earthquake: जापान में लगे भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 6.2 की तीव्रता, जानें कहां था एपिसेंटर



Source link

x