In Bhojpur, Buxar, Arwal or Jehanabad, you will get gas pipeline connection at your home with just one call.


Last Updated:

भोजपुर में जहां पाइप लाइन का कार्य पूरा हो चुका है, वहां पीएनजी कनेक्शन लेने के लिए कंपनी के टॉल फ्री नंबर 8809275888 पर कॉल करना होता है.कॉल करने के बाद कंपनी के कर्मी उनके घर जाकर प्रक्रिया पूरी करते हैं. कने…और पढ़ें

X

भोजपुर,

भोजपुर, बक्सर,अरवल या जहानाबाद में सिर्फ एक कॉल पर आपके घर लग जायेगा गैस पाइप ला

भोजपुर

रिपोर्ट-गौरव सिंह

सिलेंडर के लिए नम्बर लगाने से या महंगाई से है परेशान तो भोजपुर वासियो के लिए एक बार फिर शुरू हो चुका है गैस पाइप लाइन का कनेक्शन. बहुत ही आसानी से सिर्फ एक कॉल पर आपके घर लग जायेगा गैस कनेक्शन.पूरे जीवन गैस सिलेंडर लाने-ले जाने के झंझट से तो मुक्ति मिलेगी ही सिलेंडर के मिलने वाले रेट से कम इसका बिल भी आयगा.आरा के कतीरा में IOCL का कार्यलय है जहां से भोजपुर, बक्सर,अरवल और जहानाबाद के जिला को हैंडल किया जाता है.

बता दे कि भोजपुर में शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में सुरक्षित, प्रदूषण रहित और सस्ती पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) गैस की आपूर्ति को लेकर आईओसीएल तेजी से काम कर रही है.इस साल मार्च के अंत तक कंपनी 16 हजार घरों तक पाइप लाइन से गैस आपूर्ति के लक्ष्य पर काम किया जा रहा है.फिलहाल शहर से लेकर कोईलवर इलाके में करीब 15 हजार घरों में गैस कनेक्शन दिया जा चुका है.

कंपनी के मैनेजर राजेश तिवारी के अनुसार शुरुआती दौर में उन जगहों के घरों में कनेक्शन दिये जा रहे हैं, जहां पाइप लाइन आसानी से गैस पहुंच रही है.सुरक्षा के नजरिए से अति घनी आबादी वाले मोहल्ले, जहां पाइप लाइन बिछाने के अलावा किसी तरह की घटना होने पर नियंत्रण में परेशानी नहो, उन जगहों पर ही कार्य किया जा रहा है. सबसे जरूरी है गैस की मेन पाइप लाइन की पहुंच.

फिलहाल आरा शहर के करीब सभी मुख्य मोहल्लों के अलावा आरा से कोईलवर तक के कई गांवों में कनेक्शन बिछाने का कार्य किया जा रहा है.मार्च महीने के अंत तक 16 हजार से अधिक कनेक्शन देने का लक्ष्य पूरा कर लिया जायेगा. पीएनजी सिलेंडर वाले गैस की तुलना में सुरक्षित होने के साथ प्रदूषण रहित और 20 से 25 फीसदी सस्ती भी होती है. इसे लेकर लोग पीएनजी का इस्तेमाल करना बेहतर समझ रहे हैं.

पीएनजी का इस्तेमाल करने वाले लोगों को मासिक बिल के रूप में भुगतान करना होता है.सिलेंडर वाले गैस की तरह खत्म होने पर ले आने और ले जाने का भी झमेला नहीं रहता है. इससे हर तरह से लोगों को पीएनजी का इस्तेमाल फायदेमंद साबित हो रहा है. हालांकि, शहर के कुछ मोहल्लों में अब तक कनेक्शन नहीं पहुंच सका है.इन मोहल्लों के लोग भी पाइप लाइन से गैस मिलने का इंतजार  कर रहे हैं.

आरा शहर के मोहल्लों के साथ 30 बड़े होटलों में आपूर्तिः पीएनजी की आपूर्ति आरा शहर के पकड़ी, महाराजा हाता, हरी जी के हाता, कतिरा, जगदेवनगर, विष्णु नगर, महात्मा गांधी नगर, राणा प्रताप नगर, चंदवा, नवादा, आनंद नगर, बहिरो व गौसगंज समेत कई मोहल्लों में गैस की आपूर्ति शुरू कर दी गई है। इन इलाकों में शहर के 30 बड़े होटलों और सुधा डेयरी में भी गैस की आपूर्ति दी जा रही है। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों के कोईलवर नगर, सकड्डी, कुल्हड़िया, बिरमपुर, कायमनगर, धनुपरा के आस-पास कई गांवों में गैस आपूर्ति शुरू कर दी गई है.

भोजपुर में जहां पाइप लाइन का कार्य पूरा हो चुका है, वहां पीएनजी कनेक्शन लेने के लिए कंपनी के टॉल फ्री नंबर 8809275888 पर कॉल करना होता है.कॉल करने के बाद कंपनी के कर्मी उनके घर जाकर प्रक्रिया पूरी करते हैं. कनेक्शन लेने के दौरान 1650, 3800 और 6500 रुपये देकर कनेक्शन लिया जा सकता है.यह राशि सुरक्षा जमा के रूप में ली जाती है.आप जब कनेक्शन सरेंडर करेंगे तो राशि वापस भी लौटा दी जाती है.इसके अलावे कनेक्शन लेने में कोई भी खर्च ग्राहकों को नही उठाना पड़ता है.बल्कि कनेक्शन में लगने वाले पाइप या अन्य कई टूल्स को कंपनी ही देती है.पीएनजी लगाने वाले ग्राहक भी इस से बहुत संतुष्ट है.

आरा शांति नगर मोहल्ले के रहने वाले हर्ष ओझा ने बताया कि जब से पीएनजी का कनेक्शन आया है तब से एक बहुत बड़ा टेंशन दूर हो गया है.अब सिलेंडर के लिए ना नम्बर लगाने का टेंसन रहता है और ना सिलेंडर खत्म होने का टेंशन रहता है.कम्पनी के तरफ से बहुत सहूलियत दी जाती है.कभी एक्सट्रा बिल भी नही आता है.जितना हमलोग प्रयोग करते है उतना ही बिल आता है.ऑनलाइन पेमेंट लर देने से बिल का भी टेंशन नही होता है.एक सिलेंडर का दाम हमलोगों को एक हजार से ज्यादा का लग जाता था लेकिन पीएनजी लग जाने से मात्र 800 में काम हो जाता है.

जिले में फिलहाल सात हजार से अधिक घरों में पीएनजी का इस्तेमाल लोग कर रहे हैं.गैस के खर्च के अनुसार मासिक बिल का भुगतान कर रहे हैं. उपभोक्ताओं की किसी तरह की समस्या को कंपनी के कर्मी समय सीमा के अंदर दूर करते हैं.बिहिया से अब बक्सर जिले के शहर व गांव में भी कनेक्शन शुरू करने पर कार्य किया जा रहा है.

homebihar

भोजपुर, बक्सर,अरवल या जहानाबाद में सिर्फ एक कॉल पर आपके घर लग जायेगा गैस पाइप लाइन का कनेक्शन



Source link

x